World Theatre Day: एक थिएटर जहां 28 सालों से चल रही फिल्म, मूवी हटाने पर झेलना पड़ गया था विरोध
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड की आइकोनिक मूवीज में शुमार डीडीएलजे यानी दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे को अगर लोग भूलना भी चाहें तो भी एक ऐसा थिएटर है, जो इसे भूलने नहीं देता है। हम बात कर रहे हैं मुंबई के मराठा मंदिर की। जहां पिछले करीब 28 सालों से डीडीएलजे चल रही है। आज वर्ल्ड थिएटर डे पर हम इससे जुडा रोचक किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
65 साल पुराना थिएटर इस थिएटर को लगभग 65 साल हो चुके हैं। बता दें कि डीडीएलजे 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये फिल्म मराठा मंदिर को रिलीजिंग डेट पर नहीं मिली. बल्कि दो सप्ताह बाद फिल्म मिली। इतनी सस्ती थी टिकटजब डीडीएलजे मराठा मंदिर में दिखाई गई, उस समय टिकट 10, 12 और 14 रुपये में मिलती थी। इतने कम रेट्स होने के कारण ही कई लोगों ने इस फिल्म को कई बार देखा।
ये कहा थिएटर ओनर नेथिएटर के ओनर मनोज देसाई ने एक बार किसी इंटरव्यू में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि कुछ साल पहले उन्होंने ये ऐलान किया था कि मराठा मंदिर में DDLJ का आखिरी हफ्ता है। तब इस फैसले का लोगों ने काफी विरोध किया था। अब जबतक इस फिल्म को ऑडियंस मिलती रहेगी वह इसे थिएटर में चलाते रहेंगे।