साउथ अफ्रीका से हार के बाद WTC प्वाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर लुढ़की टीम इंडिया
नई दिल्ली (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे टेस्ट में भारत की सात विकेट की हार के कारण विराट कोहली और उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसककर शीर्ष चार से बाहर हो गई। भारत, डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन का रनर अप रहा है। वर्तमान में दूसरे सीजन में 49.07 प्रतिशत जीत अंक के साथ टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है।
भारत से आगे निकला अफ्रीका
भारत ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार जीते, तीन हारे और दो ड्रॉ रहे। टीम के कुल 53 अंक हैं, जो अब तक सभी टीमों में सबसे अधिक है मगर जीत प्रतिशत में भारत पीछे है। दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55.21 जीत प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर था और दक्षिण अफ्रीका 50 के पीसीटी के साथ एक स्थान पीछे था। लेकिन न्यूलैंड्स टेस्ट में जीत ने दक्षिण अफ्रीका (66.66 पीसीटी) को चौथे स्थान पर पहुंचाने में मदद की है।
श्रीलंका लिस्ट में टाॅप पर
वर्तमान में, श्रीलंका 100 जीत प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ टाॅप पर है, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (83.33) और पाकिस्तान (75) का स्थान है। मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड, जिसने इस सप्ताह की शुरुआत में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की श्रृंखला ड्रा की थी, उसे 33.33 के पीसीटी के साथ छठे स्थान पर रखा गया है।