WTC Final: क्या भारत पर लगेगा चोकर्स का ठप्पा, पिछले 6 आईसीसी इवेंट में सेमीफाइनल-फाइनल में मिली हार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। क्रिकेट इतिहास में अभी तक चोकर्स का ठप्पा साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम को दिया जाता रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम कई आईसीसी इवेंट में खिताब के करीब पहुंची मगर कभी ट्राॅफी नहीं जीत पाए। अब वैसा ही कुछ टीम इंडिया के साथ हो रहा। हालांकि भारत के नाम चार आईसीसी ट्राॅफी है मगर पिछले कुछ सालों से जो हो रहा है, उसने इंडियन फैंस को चिंता में डाल दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मिलाकर भारत की यह आईसीसी इवेंट में लगातार छठवीं हार है। हर बार भारत सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचा, मगर खिताब नहीं जीत पाया।
WTC 2021
आईसीसी ने पहली बार टेस्ट का वर्ल्डकप कही जाने वाली 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप' की शुरुआत की। दो सालों तक चली इस प्रतियोगिता में टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों ने हिस्सा लिया। भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल का टिकट कटाया मगर खिताबी जंग में आठ विकेट से हार ने उनका सपना तोड़ दिया। इसी के साथ विराट कोहली का बतौर कप्तान आईसीसी ट्राॅफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।
2019 World Cup
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के कारण दो दिन तक चला। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 239/8 पर रोक दिया। हालांकि, भारत 31वें ओवर में 92/6 पर सिमट गया। रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी के साथ भारत की मैच में वापसी करवाई। मगर धोनी का ऐन मौके पर रन आउट हो जाना भारत को सेमीफाइनल से बाहर कर गया। धोनी एक-दो इंच से क्रीज के अंदर पहुंचने से चूक गए और भारत की जीत का सपना टूट गया। भारत वह मैच 18 रन से हारा और उस मुकाबले के बाद धोनी टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेले।
2017 Champions Trophy
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया सबसे पसंदीदा मानी जा रही थी। फाइनल में भारत का सामना कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ। पाक टीम टूर्नामेंट में अंडरडॉग थी और पिछले मैच में भारत से 124 रन से हारे थे। हालाँकि, पाकिस्तान ने उस हार के बाद जबरदस्त वापसी की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फाइनल में, सलामी बल्लेबाज फखर जमान के 114 रन की बदौलत पाक टीम ने 338 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले नौ ओवरों में शिखर धवन, रोहित और कोहली को पवेलियन भेजकर भारत का टाॅप ऑर्डर तहस-नहस कर दिया। हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों में 76 रन बनाकर भारत को उम्मीद दी, लेकिन उनके रन आउट ने भारत की चुनौती का अंत कर दिया।
कोहली की 47 गेंदों में 89 रनों की पारी ने मेजबान भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 192/2 तक पहुंचाने में मदद की। पहले तीन ओवर में क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के आउट होने से ऐसा लग रहा था कि भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि, वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस की 82 रनों की नाबाद पारी ने खेल का रुख बदल दिया। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स के साथ 62 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की और आंद्रे रसेल के साथ 42 गेंदों में 80 रन की साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। 2015 World Cup
रोहित शर्मा के 137 रनों की मदद से भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109 रनों से हरा दिया। उनका टूर्नामेंट अगले चरण में समाप्त हुआ जहां उनका सामना मेजबान और अंतिम चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ। स्टीव स्मिथ के 105 ने ऑस्ट्रेलिया को 328/7 पर पहुंचने में मदद की और जवाब में, भारत 233 पर ऑल आउट हो गया।
2014 T20 World Cup
भारत को 2014 टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एक स्टार-स्टडेड दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना करना पड़ा और यह विराट कोहली की क्लासिक इनिंग थी जिसने उन्हें 173 के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। बाद में फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। संगकारा ने 35 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर टीम को खिताब तक पहुंचाया।