WTC final: मिलिए कोहली को आउट करने वाले 6 फुट 8 इंच के गेंदबाज से, आधी टीम इंडिया को अकेले भेजा पवेलियन
साउथैम्प्टन (एएनआई)। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने कहा है कि एजेस बाउल में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पहली पारी में भारत के कप्तान विराट कोहली को आउट करना उनके लिए सबसे यादगार लम्हा था। जैमीसन ने तीसरे दिन के खेल के अंत में आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह (कोहली) एक वर्ल्ड क्लाॅस बैट्समैन हैं। निश्चित रूप से उनका विकेट लेना खुशी की बात है। जैसा मैंने पहले कहा, वह स्पष्ट रूप से उनके लाइनअप का एक बड़ा हिस्सा है , और उन्हें जल्दी आउट करना हमारी रणनीति थी।'
6 फुट 8 इंच का है ये गेंदबाज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में कई बड़े-बड़े नाम हैं। इसमें ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर जैसे बड़े गेंदबाज हैं। इनके बीच युवा गेंदबाज काइल जैमीसन ने शानदार प्रदर्शन किया। जैमीसन ने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 6 फुट 8 इंच के इस गेंदबाज ने कोहली सहित पूरी टीम इंडिया को परेशान किया। जैमीसन की ताकत उनकी हाइट है। इस हाइट के चलते उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस मिलता है जिसके आगे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
पहले भी ढा चुके हैं कहर
यह पहली बार नहीं है कि जैमीसन ने भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ी है। इससे पहले भी यह गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर ढा चुका है। साल 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को मेजबानों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में जैमीसन ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।