WTC Final: हारते ही कोहली ने निकाला गुस्सा, फ्लाॅप प्लेयर्स को टीम से निकालने की कही बात
साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद अपनी टेस्ट टीम में बदलाव का संकेत देते हुए कहा कि, टीम में अब सही लोगों को लाया जाएगा जिनके पास प्रदर्शन करने की सही मानसिकता हो। बुधवार को यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल में आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय कप्तान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रन बनाने के लिए पर्याप्त "इरादा" नहीं दिखाने के लिए कुछ खिलाड़ियों पर नाराजगी व्यक्त की। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 54 गेंदों में 8 रन बनाए और अपने पहले रन के लिए 35 गेंदों का सामना किया। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 80 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाए। अंत में न्यूजीलैंड ने बिना ज्यादा परेशानी के 139 रन के लक्ष्य का पीछा किया।
टीम में किए जाएंगे बदलाव
कोहली ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अपनी टीम को मजबूत करने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में फिर से आकलन करना और बातचीत करना जारी रखेंगे और जो पैटर्न है, उसमें बदलाव करेंगे।” उन्होंने कहा, "हम एक साल तक इंतजार नहीं करेंगे और आगे की योजना बनानी होगी। अगर आप हमारी सफेद गेंद की टीम को अभी देखें, तो हमारे पास काफी गहराई है और लोग तैयार और आत्मविश्वासी हैं। टेस्ट क्रिकेट के साथ भी ऐसा ही करने की जरूरत है।" कप्तान ने कहा, "आपको पुनर्मूल्यांकन करना होगा और फिर से योजना बनानी होगी और समझना होगा कि टीम के लिए कौन सी गतिशीलता काम करती है और हम कैसे निडर हो सकते हैं। सही लोगों को लाओ जिनके पास प्रदर्शन करने की सही मानसिकता है।"
विराट ने न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ रन बनाने के तरीके खोजने के बारे में भी बात की। भारत ने पहली पारी में केवल 217 रन बनाए और दूसरे प्रयास में 170 रन पर ऑल आउट हो गया। इस पर विराट ने कहा, "हमें निश्चित रूप से रन बनाने के तरीके को समझने के लिए बेहतर योजनाओं पर काम करने की आवश्यकता है। हमें खेल की गति के साथ तालमेल बिठाना होगा और खेल को बहुत अधिक दूर नहीं जाने देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई तकनीकी कठिनाई है।"