WTC Final: 4 साल बाद कोई फाइनल मैच खेल रही इंडिया, 8 सालों से नहीं जीती कोई ICC ट्राॅफी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साउथैम्प्टन में एजेस बाउल में शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच उस अभियान का परिणाम है, जिसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ हुई, जो 14 अगस्त, 2019 को खेला गया था। वहीं भारत ने 22 अगस्त, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ इस अभियान की शुरुआत की थी।
चार साल बाद भारत खेलेगा फाइनल
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल का टिकट कटाया। अब इसे संयोग कहें या कुछ और आज ही के दिन चार साल पहले भारत ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। 2017 चैंपियंस ट्राॅफी में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची जहां उसका सामना पाकिस्तान से हुआ। द ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी और उस दिन के बाद से भारत किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल तक नहीं पहुंचा। आज यह मौका कोहली को मिला है।
2013 में मिली थी आखिरी जीत
भारत को आईसीसी इवेंट में आखिरी जीत साल 2013 में मिली थी। तब चैंपियंस ट्राॅफी भारत ने अपने नाम की थी। एमएस धोनी की अगुआई वाली उस टीम ने फाइनल जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि उस जीत के बाद भारत आईसीसी का कोई भी फाइनल मैच नहीं जीत सका है। 2015 और 2019 वर्ल्डकप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा, मगर जीत नहीं मिली। इसके अलावा टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है मगर वह फाइनल से पहले ही बाहर हो गए।