वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेला जा रहा है। आज मैच का पांचवां दिन है और समय पर खेल शुरु नहीं हो सका। बारिश लगातार हो रही है।

साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन का खेल मंगलवार को खराब मौसम के कारण देर से शुरु होगा। फिलहाल पिच पर कवर बिछा है और बूंदा-बांदी हो रही है। पहले और चौथे दिन पूरी तरह से धुलने के बाद, फाइनल मुकाबला अब भारत की पहली पारी के 217 के स्कोर के बाद न्यूजीलैंड के साथ 2 विकेट पर 101 रन बनाकर ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

मैच का परिणाम निकलना मुश्किल
चार दिनों में केवल 141.2 ओवर का खेल संभव हो पाया है और एकतरफा फाइनल के लिए इंग्लैंड के चयन की केविन पीटरसन और वीरेंद्र सहवाग ने तीखी आलोचना की है। बुधवार को हालांकि रिजर्व डे रखा गया है, जोकि छठा दिन होगा मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैच का परिणाम निकलना मुश्किल है और ड्रॉ का मतलब होगा कि भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त चैंपियन घोषित किया जाएगा।

A look at the session timings for Day 5.
A total of 91 overs to be bowled
Session 1 - 1130 - 1330 ( 4 - 6 PM IST)
Session 2 - 1410 - 1610 (6.40 - 8.40 PM IST)
Session 3 - 1630 - 1830 ( 9 - 11 PM IST)#WTC21 Final https://t.co/wlJhZMKIWN

— BCCI (@BCCI) June 22, 2021

पांचवें दिन खेले जाएंगे 91 ओवर
पांचवें दिन मैच में 91 ओवर खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने हर सेशन की टाइमिंग के बारे में जानकारी दी है। पहला सेशन 4-6 बजे तक खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेशन 6:40-8:40 तक चलेगा। वहीं तीसरा सेशन 9-11 बजे तक भारतीय समयानुसार खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari