WTC Final Ind vs NZ Day 5 Highlights: पांचवें दिन भारत के दो विकेट गिरे, टीम इंडिया को 32 रनों की बढ़त
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच के पांच दिन बीत गए हैं। पांचवें दिन शुरुआत में बारिश की वजह से खेल देरी से शुरु हुआ। मगर दिन में धूप आने से पूरे ओवर डाले गए। न्यूजीलैंड की पहली पारी जल्द ही सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कीवियों को 249 रन पर रोक दिया। हालांकि बाद में तीसरी इनिंग खेलने आई टीम इंडिया के दो विकेट भी जल्दी गिर गए। दिन के अंत तक दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके थे। रोहित ने 30 रन बनाए जबकि 8 रन गिल के बल्ले से निकले। कोहली और पुजारा क्रीज पर हैं।
रिजर्व डे पर होगा कड़ा मुकाबला
पांच दिन मैच होने के बाद आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। बुधवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। दिन में कुल 98 ओवर फेंके जाएंगे। इस दौरान भारत की नजर जल्दी से जल्दी रन बनाकर न्यूजीलैंड को लीड देने पर होगी। हालांकि भारत के पास 32 रनों की लीड है मगर उन्हें कीवियों को बैकफुट पर भेजने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा। लक्ष्य मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग करने आएगी और उन्हें फिर आज ही उस चेज को पूरा करना होगा। वरना मैच ड्रा हो जाएगा।
आईसीसी को बनाना चाहिए नियम
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बारिश से प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होने की स्थिति में आईसीसी को विजेता का फैसला करने का तरीका तलाशना चाहिए। इंग्लैंड के मौसम से फाइनल मैच काफी प्रभावित हुआ है। भले ही एक रिजर्व डे है, लेकिन पहले चार दिनों में से दो दिन मैच संभव नहीं हो सका, अगर खराब मौसम आगे जारी रखता है तो मैच ड्रॉ में समाप्त हो सकता है।