WTC Final में टूट सकते हैं ये 3 बड़े रिकाॅर्ड, इतिहास के करीब अश्विन भी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्प्टन में शुरु हो गया है। भारत की पहली पारी खत्म हो गई। न्यूजीलैंड अभी खेल रहा है। इस टेस्ट मैच में कई खिलाड़ी रिकाॅर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही तीन रिकाॅर्डस के बारे में।
राॅस टेलर रिकाॅर्ड के करीब
रॉस टेलर वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17,996 रन बनाए हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल में वह18,000 का आंकड़ा छू सकते हैं। टेलर, जिन्होंने 2007 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, पिछले कुछ वर्षों में कीवी बल्लेबाजी क्रम का बेस रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में 80 रनों की ठोस पारी खेली और डब्ल्यूटीसी मैच जीतने में अपनी टीम की मदद करने के लिए रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे।
टिम साउदी बनाएंगे कीर्तिमान
टिम साउदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं। 79 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लेने वाला 32 वर्षीय खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। स्विंग गेंदबाजी साउदी साउथैम्प्टन की गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का अधिकतम लाभ उठाने और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की कोशिश करेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज अपने पिछले पांच टेस्ट मैचों में 25 विकेट के साथ अपने गेंदबाजी फॉर्म में शीर्ष पर है और डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना दबदबा जारी रखने की उम्मीद करेगा। हालांकि वह पहली पारी में एक विकेट ले चुके हैं और अब उन्हें एक विकेट का और इंतजार है।
भारतीय स्पिनर आर अश्विन डब्ल्यूटीसी में हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। अश्विन, जिनके पास अपने टैली में 68 विकेट हैं, चौथे दिन शुरुआती दौर में जगह बनाने और भारत को एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद करेंगे। ऑफ स्पिनर का न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में हर 33 गेंदों में एक विकेट के साथ 48 विकेट के साथ एक अच्छा रिकॉर्ड है। 34 वर्षीय ने अपने करियर में केन विलियमसन को पांच बार आउट किया है और वह एक बार फिर से कीवी कप्तान का शिकार करना चाहेंगे।