खूबसूरत द‍िखने के लिए और सभी की नजर मे आने के लिए हर लड़का लड़की चाहते हैं उनकी लंबाई अच्‍छी हो जिससे भीड़ मे भी लोग उन्‍हें आसानी से नोटिस कर सकें। जिनकी हाइट ज्‍यादा नही बढ़ती है ऐसे लोग अपने कद को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। लंबाई को बढ़ाने की लिए टीनेजर्स सैकड़ों उपाय करते हैं लेकिन हम आप को एक ऐसे अनोखे लड़के के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसने बिना मशक्‍कत के अपनी हाईट हर साल कुछ इंच बढ़ा लेता है।

19 साल मे बना विश्व का सबसे लंबा लड़का
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के मिशिगन शहर मे रहने वाले 19 साल के ब्रॉक ब्राउन की जिन्हें उनके कद के चलते पूरी दुनिया मे शेहरत मिली है। इस उम्र में उसकी हाइट 7फीट 8 इंच है। इस लड़के का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। इसके सामने सारे बौने नजर आते हैं। अपनी इस हाइट की वजह से ब्रॉक का नाम इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो चुका है।

बीमारी के चलते बढ़ रहा है ब्रॉक का कद
आप को यह जानकर हैरानी होगी ब्रॉक की हाइट नैचुरली नहीं बढ़ रही है। वह सेरिब्रल गिगैंटिस्म नामक एक बीमारी से ग्रस्त है। बीमारी के कारण हर साल इसका कंद 6 इंच बढ़ जाता है। ब्रॉक के लिए अब उसकी हाइट ही मुसीबत बन चुकी है। वह इतना लंबा है कि उसके लिए घर के दरवाजे भी छोटे पड़ गए है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज होने के बाद इसे दुनिया के सबसे लंबा टीनएजर कहा जा रहा है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra