भारतीय मीडिया से आहत नेपाल, ट्विटर पर #GoHomeIndianMedia कर रहा ट्रेंड, भारतीयों ने भी दिया जवाब
कुछ ऐसी है जानकारी
नेपाल की ओर से भारतीय मीडिया के खिलाफ सोशल मीडिया ट्विटर पर कुछ इस तरह की बातें कहीं गई हैं कि वे इस त्रासदी को भारत सरकार की ओर से बतौर 'पब्लिक रिलेशन एक्सरसाइज' ट्रीट कर रही है. बताते चलें कि 24 अप्रैल को नेपाल में आए विध्वंसकारी भूकंप में अब तक 7000 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 14 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
नेपाल की ओर से किया गया ट्विट
ऐसे में नेपाल ने भारत की मीडिया पर निशाना साधा है. इस क्रम में रविवार को नेपाल की ओर से ट्विटर पर '#GoHomeIndianMedia' पूरे दिन सबसे ज्यादा ट्रेंड करता रहा. इसी विषय पर 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ट्विट किया. सिर्फ नेपाल ही नहीं, अन्य कई सोशल मीडिया यूजर्स का भी कुछ इस तरह का कहना है कि भारतीय मीडिया इस दौरान सिर्फ एकतरफा कवरेज कर रहा है. ऐसे में इस ट्विट के साथ एक अन्य वयक्ति ने भी ट्विट किया है कि भारतीय मीडिया ने गरीब नेपाल का क्रेडिट लेने के लिए नेपाल को काफी अपमानित किया है. ये तब है जब यहां आपदा का समय है. ये काफी दुख की बात है.
#GoHomeIndianMedia we make our country
— gohomeindianmedia (@gohomeindia)वहीं दूसरी ओर एक अन्य नेपाली नागरिक ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि आपकी मीडिया (भारतीय मीडिया) और आपकी मीडिया के लोग इस आपदा के समय भी कुछ इस तरह का बर्ताव लोगों के साथ कर रहें हैं, जैस मानो वे किसी आपदा का नहीं बल्कि किसी फैमिली सिरियल को शूट करने नेपाल में आए हों. ट्विटर पर इस तरह के कई मैसेज भारतीय मीडिया के खिलाफ लिखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीयों ने भी नेपाल के हित में इस बात का जवाब ट्विटर पर दिया है कि 'डोंट कम बैक इंडियन मीडिया'.Indian people also say to media #DontComeBackIndianMedia— gohomeindianmedia (@gohomeindia)