भारतीय मीडिया इन दिनों भूकंप पी‍ड़‍ित नेपाली लोगों के निशाने पर हैं. जहां एक ओर नेपाल में आए भूकंप के बाद भारत के 'ऑपरेशन मैत्री' की लोगों ने जमकर तारीफ की वहीं दूजी ओर नेपाल के ये भूकंप पीड़‍ित लोग भारतीय मीडिया से काफी नाराज है. दरअसल ये भूकंप पीड़‍ित भारतीय मीडिया के कवरेज और रिपोर्टिंग के तरीकों पर भड़की हुई है.

कुछ ऐसी है जानकारी
नेपाल की ओर से भारतीय मीडिया के खिलाफ सोशल मीडिया ट्विटर पर कुछ इस तरह की बातें कहीं गई हैं कि वे इस त्रासदी को भारत सरकार की ओर से बतौर 'पब्लिक रिलेशन एक्सरसाइज' ट्रीट कर रही है. बताते चलें कि 24 अप्रैल को नेपाल में आए विध्वंसकारी भूकंप में अब तक 7000 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 14 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
नेपाल की ओर से किया गया ट्विट
ऐसे में नेपाल ने भारत की मीडिया पर निशाना साधा है. इस क्रम में रविवार को नेपाल की ओर से ट्विटर पर '#GoHomeIndianMedia' पूरे दिन सबसे ज्यादा ट्रेंड करता रहा. इसी विषय पर 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ट्विट किया. सिर्फ नेपाल ही नहीं, अन्य कई सोशल मीडिया यूजर्स का भी कुछ इस तरह का कहना है कि भारतीय मीडिया इस दौरान सिर्फ एकतरफा कवरेज कर रहा है. ऐसे में इस ट्विट के साथ एक अन्य वयक्ति ने भी ट्विट किया है कि भारतीय मीडिया ने गरीब नेपाल का क्रेडिट लेने के लिए नेपाल को काफी अपमानित किया है. ये तब है जब यहां आपदा का समय है. ये काफी दुख की बात है.

#GoHomeIndianMedia we make our country

— gohomeindianmedia (@gohomeindia) May 3, 2015ऐसी रही भारतीयों की प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी ओर एक अन्य नेपाली नागरिक ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि आपकी मीडिया (भारतीय मीडिया) और आपकी मीडिया के लोग इस आपदा के समय भी कुछ इस तरह का बर्ताव लोगों के साथ कर रहें हैं, जैस मानो वे किसी आपदा का नहीं बल्कि किसी फैमिली सिरियल को शूट करने नेपाल में आए हों. ट्विटर पर इस तरह के कई मैसेज भारतीय मीडिया के खिलाफ लिखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीयों ने भी नेपाल के हित में इस बात का जवाब ट्विटर पर दिया है कि 'डोंट कम बैक इंडियन मीडिया'.

Indian people also say to media #DontComeBackIndianMedia

— gohomeindianmedia (@gohomeindia) May 4, 2015 

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma