वर्ल्ड की बेस्ट कारें बनाने वाली कंपनी में नहीं है कार खड़ी करने की जगह! पार्किंग का नजारा देख हंस रही दुनिया
फोर्ड और जनरल मोटर्स को टक्कर देने वाली कंपनी की ऑफिस पार्किंग का है बुरा हाल
अमेरिका की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी टेसला अपने ही कर्मचारियों की कारों का कबाड़ा करने पर तुली हुई है। कैलीफोर्निया के फ्रेमॉन्ट सिटी स्थित टेसला की फैक्टरी और ऑफिस की पार्किंग के हाल इतने बुरे हो चुके हैं कि कंपनी रोजाना अपने काम से ज्यादा इस बात से जूझ रहे हैं कि अपनी कार को ऑफिस में कैसे पार्क करें। कंपनी के इस ऑफिस और वर्कशॉप में लगभग 6 हजार कर्मचारी काम करते हैं लेकिन कंपनी के पास सिर्फ 4 हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पॉट है। ऐसे में कंपनी के कर्मचारी अपनी गाड़ियों को रिस्ट्रेक्टड जगहों पर इस तरीके से पार्क कर रहे हैं। फेमस कंपनी की पार्किंग की ऐसी हालत देख लोग मजाक कर रहे हैं कि अब टेसला को ‘सेल्फ पार्किंग कार’ बनानी चाहिए, ताकि कम से कम यहां के कर्मचारियों को तो राहत मिले। Image source
कार ही नहीं पार्किंग लॉट की कमी से साइकिलें भी टंगी हैं हवा में
टेसला कंपनी में काम करने वाले सिर्फ वो कर्मचारी ही पार्किंग की समस्या से नहीं जूझ रहे हैं, जिनके पास कार है, बल्कि साइकिल से ऑफिस आने वाले कर्मचारी भी अपनी साइकिलों को यहां वहां लटकाकर पार्क करने को मजबूर हैं।