जर्मनी में एक बार फिर एंजेला मर्केल चांसलर बनने के लिए तैयार हैं। बतौर राजनीतिज्ञ ये एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है। वे ऐसी चुनिंदा राजनेताओं में से एक हैं जो तीन या उससे ज्‍यादा बार सत्‍ता में रहे हैं। आइये जाने और कौन से विश्‍व नेता हैं जिन्‍होंने ये कमाल करके दिखाया।

 

एंजेला मर्केल
एंजेला डोरोथी मर्केल जर्मनी एक भूतपूर्व शोध वैज्ञानिक हैं जो 2005 से जर्मनी की चांसलर हैं। मर्केल साल 2000 से क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक यूनियन जर्मनी की नेता हैं। वे जर्मनी की पहली महिला हैं जो इन सर्वोच्च पदों पर पहुंची हैं। मर्केल पिछले 12 साल से सत्ता में हैं, और अब चौथी बार जर्मनी की चांसलर का पद संभालेंगी।
 

तीन दिन तक क्यों नहीं नहाती यह नेता?

व्लादीमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने पांच बार देश के प्रमुख पदों पर कार्य भार संभाला है। दो बार वे देश के प्रधानमंत्री बने और तीन बार राष्ट्रपति के रूप में पद पर आसीन रहे। राष्ट्रपति के रूप में उनका पहला कार्यकाल साल 2000 से 2004 तक रहा। उन्होंने 7 मई 2000 को पहली बार राष्ट्रपति का कार्यालय सम्भाला था। राष्ट्रपति के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल साल 2004 से 2008 तक रहा था। पुतिन सन् 2004 में 71 प्रतिशत मतों के साथ दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे। राष्ट्रपति के रूप में उनका तीसरा कार्यकाल साल 2012 से अब तक चल रहा है। 4 मार्च 2012 को उन्होंने 63.6% मतों के साथ राष्ट्रपति पद का चुनाव पहले ही दौर में जीत लिया था।

दुबई जा रहे हैं तो ये 10 चीजें न करें, वर्ना...

इंदिरा गांधी

भारत में भी पहली बार किसी महिला के प्रधानमंत्री बनने के साथ श्रीमती इंदिरा गांधी ने साल 1966  में देश की तीसरी प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे तीन बार भारत की प्रधानमंत्री बनीं। 1971 में श्रीमती गांधी ने चुनाव जीता और प्रधानमंत्री बनीं। उनका ये दूसरा कार्यकाल था जो 1971 से 1975 तक रहा। इसके बाद आपात काल के चलते वे चुनाव हार गईं और उसके बाद 1980 के चुनाव में वे फिर विजयी रहीं। इस तरह बतौर प्रधानमंत्री उनका तीसरा कार्यकाल 1980 से 1984 में उनकी हत्या होने तक मृत्युपर्यंत चला।

जानें क्यों मनाते हैं फार्मासिस्ट डे

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth