World Paper Bag Day 2023 : पेपर बैग के ऐसे फायदे सोच भी नहीं सकते, बैग पर बने ये सिंबल कहते हैं बहुत कुछ, यूज करने से पहले जरूर जानें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Paper Bag Day 2023 : हर साल 12 जुलाई को वर्ल्ड पेपर बैग डे सेलिब्रेट होता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैग के इनवाॅयरमेंट पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और पेपर बैग और अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस साल वर्ल्ड पेपर बैग डे 2023 की थीम है कुछ अलग करने की ठानें। प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करें और पेपर के बैग का उपयोग शुरू करें। पेपर बैग एक सस्टेनबल मैटेरियल से बने होते हैं। पेपर बैग बनाने में कम एनर्जी लगती है। इसके अलावा ये रीसायकल करने में आसान होते हैं।
यदि आप किसी पेपर बैग पर यह सिंबल देखते हैं, तो इसका मतलब है कि निर्माता ने उस बैग की पैकेजिंग की रिकवरी व रिसायकल के लिए एक सर्टेन फाइनेंसियल कांट्रीब्यूशन दिया है।