नहीं रहे दुनिया के सबसे बुजुर्ग मर्द मोमोई
जिस साल राइट बंधुओं ने अपनी पहली सफल हवाई यात्रा की थी उस साल ठीक एक महीने पहले जापान में जन्मे इस शख्स का रविवार को जापान में 112 साल की उम्र में निधन हो गया। 111 साल की उम्र में सकारी मोमोई का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी के रूप में गिनीज बुक ऑफ र्वल्ड रिकॉर्ड्स में आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया था। इस सिलसिले में मोमोई को टोकियो के एक अस्पताल में प्रमाणपत्र प्रदान किया था जहां उनका उन दिनों इलाज चल रहा था। सकारी मोमोई को एक अमेरिकावासी, अलेक्जेंडर ईमिच के निधन के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग मर्द का दर्जा दिया गया था। उनकी मृत्यु किडनी फेल होने के कारण हुई बताई जा रही है।
पिछले रिकॉर्ड धारक, न्यू यॉर्क के निवासी अलेक्जेंडर ईमिच की जून के शुरू में मृत्यु हो गई थी, वह उम्र में सकारी मोमोई से केवल एक दिन बड़े थे। सकारी मोमोई का जन्म फुफुशिमा प्रान्त में 1903 में हुआ था, वह जीवन भर एक स्कूल शिक्षक और प्रधानाचार्य के रूप में काम करते रहे। मोमोई एक बड़े खेल-प्रेमी भी रहे थे और बेसबॉल और सूमो उनके सबसे पसंदीदा खेल थे।
116 की हुईं सबसे उम्रदराज महिला सुसाना
इस बीच सोमवार को अपना 116वां जन्मदिवस मनाने वाली एक अमेरिकी महिला सुसाना मुशैट जोन्स को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स ने दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर घोषित किया है।
गिनीज बुक के अनुसार न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके में रहने वाली सुसाना का जन्म 6 जुलाई 1899 को हुआ था। इस वर्ष 17 जून के बाद से यह रिकॉर्ड उनके नाम कर दिया गया है।