यह कोयला ढोने की क्रेन है या लग्जरी होटल जिसमें है शानदार बेड रूम, ऑफिस और स्पा
कोपनहेगन के एक समुद्री किनारे यानि हार्बर नॉर्धवन पर 1 सालों पुरानी क्रेन लगी हुई है। एक आम कोयला क्रेन की तरह इसने भी सालों तक पानी के जहाजों में कोयला और तमाम सामान ढोया है, लेकिन बाद में इसे एक लग्जरी अपार्टमेंट में बदल दिया गया। जमीन से काफी ऊँचाई पर समुद्री लहरों के ऊपर बने इस क्रेन लग्जरी अपार्टमेंट को देखकर हर कोई यहीं बसने की सोचता है।
मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते
इस खूबसूरत और अनोखे क्रेन अपार्टमेंट का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है, बस इसके लिए उसे रेंट चुकाना होता है। स्क्रीन अपार्टमेंट में रहने के लिए जो भी व्यक्ति रेंट देता है उसे नजदीकी एयरपोर्ट से एक कार रिसीव कर के यहां लाती है। जहां उसे शानदार ब्रेकफास्ट मिलता है इसके बाद वो यहां के ऑफिस, लिविंग रूम और स्पा का यूज़ कर सकता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk