World No Tobacco Day 2022: दुनिया भर में टोबैको और उससे बने प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल हेल्‍थ के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरा है। वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन हर साल 31 मई को वर्ल्‍ड नो टोबैको डे के तौर पर मनाता है। इसका उद्देश्‍य टुबैको और उसके इस्‍तेमाल से जुड़े खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है। तो आइए जानें उन बी-टाउन सेलेब्स के बारे में जिन्‍होंने सक्सेसफुली स्मोकिंग करना छोड़ दिया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्मोकिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि एक ऐसी बुरी आदत है जिसे छोड़ना बहुत मुश्‍किल होता है। इसके दुष्परिणामों को जानने के बावजूद, कई लोग इस आदत को जारी रखते हैं क्योंकि उन्हें इसे छोड़ना मुश्किल लगता है। इसे छोड़ने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत होती है। लेकिन बॉलीवुड के कुछ सितारे हैं जिन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया।सैफ अली खानसैफ अली खान भी इस बुरी आदत को करते थे, आज वह ऐसा कुछ नहीं करते है। उन्‍हें इस आदत के कारण 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। तब से उन्‍होंने इस आदत को छोड़ दिया और अब तो शराब का भी वह सेवन नही करते है। ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भी इस बुरी आदत के शौकिन थे। काफी प्रयासों के बाद भी वह इस आदत को छोड़ नही पा रहे थे। लेकिन जब उन्हें एलन कैर की एक किताब इज़ी वे टू स्टॉप स्मोकिंग मिली तब से वह धूम्रपान से दूर रहते है और अपने दोस्तों को भी किताब की सिफारिश करते है जो इसे छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।कोंकणा सेन शर्मा


अपने पूरे जीवन में धूम्रपान करने के आदी रहीं कोंकणा सेन शर्मा ने मां बनने के बाद यह आदत छोड़ दी और अपने बेटे हारून शौरी का स्वागत किया।अजय देवगनअजय देवगन ने अपनी फिल्म रेड की शूटिंग के दौरान धूम्रपान की आदत छोड़ दी थी। कई प्रयासों के बाद, अभिनेता ने एक संकल्प लिया और हानिकारक आदत को सफलतापूर्वक छोड़ दिया।

Posted By: Kanpur Desk