दुनिया के महंगे युद्धपोत, जिनकी तैनाती भर से दुश्मन टेक देता है घुटने
यूएसएस गेराल्ड आर.फोर्ड दुनिया के सबसे महंगे मिलिट्री व्हीकल की लिस्ट में अमेरिका का यूएसएस गेराल्ड आर.फोर्ड पहले स्थान पर हैं। इस युद्धपोत को न्यूपोर्ट न्यूज शिपिंगबिल्डिंग बना रही है। यूएसएस गेराल्ड आर.फोर्ड को बनाने में तकरीबन 84,500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह दुनिया का सबसे महंगा मिलिट्री व्हीकल है। इसके इस साल यूएस नेवी में शामिल होने की उम्मीद है। यूएसएस गेराल्ड आर.फोर्ड 1,106 फुट लंबा है और इसमें रडार से बचने के यंत्र लगाए गए हैं। इसमें डुअल रनवे से प्रति दिन 220 उड़ान भरने की क्षमता है और 4,000 मैरिन्स और सैनिकों के साथ 5,000 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इसकी कीमत कीमत- 84,500 करोड़ रुपए आंकी गई है।
दुनिया के सबसे महंगे मिलिट्री व्हीकल की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिका का डीडीजी 1000 जूमवाल्ट-क्लास डिस्ट्रॉयर है। इस युद्धपोत की कीमत तकरीबन 48750 करोड़ रुपए है। इस युद्धपोत का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि यह किसी भी कवच में घुसकर तबाही मचा सकता है। अमेरिकी नौसेना ने इस युद्धपोत में लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी लगाए हैं।
एचएमएस एस्ट्यूट न्यूक्लियर पावर से चलने वाली एक सबमरीन है। यह सबमरीन ब्रिटेन की रॉयल नेवी में 2010 में शामिल हुई थी। इस सबमरीन की कीमत 35750 करोड़ रुपए है। एचएमएस एस्ट्यूट हाई-टेक स्पेयरफिश टॉरपेडोस से लैस है। टॉरपेडोस में 30 मील दूर किसी भी वेसेल्स को पानी में डूबोने की ताकत है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk