कोई उल्टी से तो कोई मरी चींटियों से करता है पेंटिंग, ऐसे ही हैं दुनिया के ये 9 सनकी पेंटर
उल्टी करके बनाती है पेटिंग
वॉमिट पेंटर मिली ब्राउन दुनिया में काफी फेमस हैं। मुंह में कलर्ड मिल्क भरके उसे कैनवास पर वॉमिट करक वो शानदार और विचित्र पेंटिंग्स बनाती हैं। उनकी कई पेंटिंग्स लाखों रुपयों में बिक चुकी हैं। पेंटिंग करने के उनके अनोखे तरीके को देखने के लिए बहुत लोग जुटते हैं।
चींटियो को मारकर बनाते हैं पेंटिंग
आर्टिस्ट क्रिश ट्रूमैन ने ऐसी पेटिंग्स बनाई हैं, जो लोगों को दहला देती हैं। उन्होने 2 लाख चीटिंयों को मारकर अपने भाई की पेंटिंग बनाई थी। उनकी ये विचित्र और खतरनाक पेंटिंग लाखों रुपयों में बिकी। भले ही दुनिया उनकी इस पेंटिंग तकनीक की बुराई करे, लेकिन खरीददारों को यह भी पसंद आई।
जीभ से बना डालते हैं बड़ी बड़ी पेंटिंग्स
इंडिया के रहने वाले अनी के (Ani K) ने काफी गरीबी में पेंटिंग्स बनाना सीखा। उसके बाद भी अपनी कला को जिंदा रखने के लिए उन्होने अपनी जीभ पर वॉटर कलर लगाकर पेंटिंग्स बनाना शुरु किया। अनी के ने लियोनार्डो द विंची की फेमस पेंटिंग द लास्ट सपर की कॉपी भी अपनी जीभ से बनाई है।
खूबसूरत बालों से पेंटिंग्स
जेनी एंटोनी अपने लंबे और खूबसूरत बालों को रंगों में डुबोकर शानदार पेंटिंग्स बनाती हैं। उनकी कलाकारी देखने के लिए काफी लोग जुटते हैं।
यह भी पढ़ें- नाम I Love You पर है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस
अपने पूर्वजों की राख से पेंटिंग्स
लोग अपने परिवार और दोस्तों के लिए पेंटिंग्स बनाते हैं जबकि वैल थॉम्पसन अपने फैमिली मेंबर्स या मित्रों में से किसी के मरने के बाद उनकी अस्थियों से पेंटिंग्स बनाती हैं। वैल ने अपने कई मित्रों के फैमिली मेंबर्स के मरने पर उनके लिए भी ऐशेस से पेंटिग्स बनाई हैं, जो काफी चर्चित हैं।
यह भी देखें- आ गया है नया स्मार्टफोन, जिसे साबुन और गर्म पानी में रगड़कर धोइए!
Weird News inextlive from Odd News Desk