आपने अभी तक दुनिया भर के कई आलीशान भव्‍य और महंगे होटलों के बारे में सुना जरूर होगा लेकिन अब आप देखेंगे वो होटल जिसके सामने वर्ल्‍ड के सारे होटल बौने साबित होंगे। अरब के मक्‍का शहर में बन रहा 'अबराज कुदाई' नाम का यह होटल 3.5 बिलियन डॉलर यानि करीब 235 अरब रुपए में तैयार होगा। खास तौर पर हज यात्रियों के लिए बनाए जा रहे शाही कमरों वाले इस होटल की खूबियां जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। चलिए जानते हैं वर्ल्‍ड के बिगेस्‍ट होटल के चौंका देने वाले फीचर्स।


इस होटल में कुछ 12 मीनारें होंगी, जिनमें से दस टावर 4 स्टार सुविधाओं और बाकी दो टावर 5 स्टार सुविधाओं से लैस होंगे। इस आलीशान होटल की लागत 235 अरब रुपए के आसपास है।


'अबराज कुदाई' होटल लॉस वेगास मे बने अब तक के सबसे बड़े होटल वेनेशिया से भी काफी ज्यादा भव्य होगा।


खूबसूरत के मामले में यह होटल तमाम भव्य होटलों को पीछे छोड़ देगा। इस होटल का मुख्य गुंबद दुनिया में अब तक का सबसे ऊँचा गुंबद होगा, जिसे मोरक्को की शिल्पकला से बनाया जा रहा है।


2017 के अंत तक यह होटल अपने पहले ग्राहकों को सर्विस देने को तैयार हो जाएगा। दुनिया के सबसे आलीशान 'अबराज कुदाई' होटल के कमरों का किराया कितना होगा इसका अभी अंदाजा ही लगाया जा सकता है।


'अबराज कुदाई' होटल में कस्टमर्स की सुविधा के लिए काफी बड़ा शॉपिंग मॉल और कॉन्फ्रेंस सेंटर्स भी होंगे।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra