World Hindi Diwas 2023 Poems Shayari & Quotes: भारत कहें या हिंदुस्‍तान जिसमें तमाम भाषा और संस्‍कृति के लोग रहते हैं और इस देश के दिल में बसती है हिंदी। जी हां इसी हिंदी को समर्पित है 'विश्‍व हिंदी दिवस' जो 10 जनवरी को देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया में सेलीब्रेट किया जाता है। तो इस खास मौके पर हम आप भी कुछ बेहतरीन कविताएं और कोट्स शेयर करके मनाएं हिंदी भाषा का पर्व...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। World Hindi Day 2023 Poems, Shayari & Quotes: भारत कहें या हिंदुस्‍तान जिसमें तमाम भाषा और संस्‍कृति के लोग रहते हैं और इस देश के दिल में बसती है हिंदी। जी हां इसी हिंदी को समर्पित है 'हिंदी दिवस' जो 14 सितंबर को देश में सेलीब्रेट किया जाता है। वहीं दूसरी ओर जब पूरी दुनिया ने हिंदी का लोहा माना, उस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में 10 जनवरी को सेलीब्रेट किया जाता है। तो इस खास मौके पर हम आप भी कुछ बेहतरीन कविताएं और कोट्स शेयर करके मनाएं हिंदी भाषा का पर्व...

World Hindi Diwas 2023 Poems, Shayari & Quotes: भारत के कई राज्‍यों में रहने वाले लाखों लोग भले ही हिंदी नहीं बोलते हों, लेकिन हिंदी के बारे में आपको बता दें कि अंग्रेजी, स्‍पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया की चौथी सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। यूनाइटेड नेशंंस जनरल एसेंबली में पहली बार हिंदी भाषा में भाषण दिए जाने के दिन को बाद में वर्ल्‍ड हिंदी डे के रूप में सेलीब्रेट किया जाने लगा।

Hindi Diwas 2023 Poems, Shayari & Quotes : इस हिंदी दिवस यानि 10 जनवरी को हम आप भी अपनी भाषा को सम्‍मान दें और हिंदी की कुछ बेहद प्रचलित और बेहतरीन कविताओं और कोट्स को सभी के साथ शेयर करें... यहां से चुनें अपनी पसंद की कविता या कोट्स और शेयर करें...

Hindi Diwas 2023 Shayari:
1: हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी...

2: हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी...

3: वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा...

4: भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी...

5: हिंदी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है...

Hindi Diwas 2023 Poems:
1: हिंदी थी वो जो लोगो के दिलों में उमंग भरा करती थी
हिंदी थी वह भाषा जो लोगों के दिलों मे बसा करती थी,
हिंदी को ना जाने क्या हुआ, रहने लगी हैरान परेशान
पूछा तो कहती है, अब कहां है मेरा पहले सा सम्मान

2: हिंदी-हिंदू हिन्दुस्तान,
कहते हैं, सब सीना तान,
पल भर के लिये जरा सोंचे इन्सान
रख पाते हैं हम इसका कितना ध्यान,
सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है
अपनी हिंदी भाषा का सम्मान

Hindi Diwas 2023 Quotes:
1: हिन्दी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोलें
और हिन्दी दिवस के इस दिन
सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।

2: हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है...

3: सारे देश की आशा है
हिन्दी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़ें
हिन्दी सारे देश को जोड़े...

4: जैसे रंगों के मिलने से
खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी
बोली है हिन्दी

5: गर्व हमें है हिंदी पर
शान हमारी हिन्दी है,
कहते-सुनते हिन्दी हम
पहचान हमारी हिन्दी है...

6: हिन्दी पढ़ें, हिन्दी पढ़ाएं
मातृभाषा की सेवा कर
देश को महान बनाएं...

7: निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है

8: है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी...

Posted By: Chandramohan Mishra