चिनाब नदी पर बनेगा एफिल टावर से ऊंचा रेल पुल, टूटेगा चीन का रिकार्ड
1100 करोड़ की लागत में बनेगाअब से दो साल बाद भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बन रहा है। जिसकी ऊंचाई एफिल टावर से करीब 35 मीटर अधिक होगी। दुर्गम क्षेत्र में करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अर्धचंद्र आकार के इस बड़े ढांचे के निर्माण में 24000 टन इस्पात का इस्तेमाल किया जाएगा और यह नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा होगा।
इस पुल के 2019 में पूरा होने की उम्मीद है। ऐसी आशा है कि यह इलाके में पर्यटकों के आकर्षण का एक केंद्र बनेगा। निरीक्षण के मकसद के लिए पुल में एक रोपवे होगा। पुल की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस पुल से राज्य में आर्थिक विकास और सुगमता बढाने में मदद मिलने की उम्मीद है। चीन का टूटेगा रिकार्डयह बेईपैन नदी पर बने चीन के शुइबाई रेलवे पुल का रिकार्ड तोड़ेगा। शुइबाई पुल की ऊंचाई 275 मीटर है। जबकि चिनाब पर बनने वाला पुल इससे 84 मीटर ऊंचा होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk