दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के
रहकीम की हाइट है 6 फीट 5 इंच और वजन है 150 किलो
24 साल के रहकीम कोर्नवाल वेस्ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्त हाइट और 150 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कोर्नवाल क्रिकेट फील्ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्पीड मे जाते उनके छक्के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्हें वर्ल्ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।
रहकीम कोर्नवाल की इतनी तारीफ सुनने के बाद भी अगर आपको उसकी क्रिकेटिंग पर शक हो, तो देखिए यह वीडियो, जिसमें वो अपने धुंआधार छक्कों से इंग्लैंड टीम की धुलाई कर रहा है।
तस्वीरें : क्रिकेट के दादा का अपनी बेटी के साथ फोटोशूट