यूं तो क्रिकेट जगत में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी दमदार फिजीक और स्‍टेमिना के कारण मैदान पर आते ही छा जाते हैं। इनके चौके छक्‍कों से दर्शकों को उत्‍साह चरम पर रहता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं वेस्‍टइंडीज के रहकीम कोर्नवाल जिनका साढ़े 6 फीट का विशालकाय शरीर देखकर ही विपक्षी टीम के खिलाड़ी सहम जाते हैं और इनके छक्‍कों का तो जवाब दुनिया में किसी के पास नहीं है।

रहकीम की हाइट है 6 फीट 5 इंच और वजन है 150 किलो
24 साल के रहकीम कोर्नवाल वेस्‍ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्‍त हाइट और 150 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कोर्नवाल क्रिकेट फील्‍ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्‍पीड मे जाते उनके छक्‍के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्‍लैंड के खिलाफ एक प्रैक्‍टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्‍हें वर्ल्‍ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने 50 ओवर के मैच में बनाए 364 रन

 

रहकीम कोर्नवाल की इतनी तारीफ सुनने के बाद भी अगर आपको उसकी क्रिकेटिंग पर शक हो, तो देखिए यह वीडियो, जिसमें वो अपने धुंआधार छक्‍कों से इंग्‍लैंड टीम की धुलाई कर रहा है

क्रिकेट के भगवान हुए थर्ड अंपायर का पहला शिकार, जानें क्रिकेट के रोचक तथ्‍य

तस्‍वीरें : क्रिकेट के दादा का अपनी बेटी के साथ फोटोशूट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra