World Heart Day 2020 दुनिया भर में वर्ल्ड हार्ट डे 29 सितंबर को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी इस दिन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। आइए जानें वर्ल्ड हार्ट डे क्या है और इसे 29 सितंबर को क्यों मनाते हैं...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) हर साल '29 सितंबर' को मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने के पीछे का मकसद लोगों को हृदय से संबंधित होने वाले रोगों, उनके परिणाम व उनके रोकथाम के लिए जागरूक बनाना है। हाल के कुछ वर्षों में अव्यवस्थित जीवन शैली और असंतुलित खानपान की वजह से दुनिया भर में हृदय रोगियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। एक अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दुनिया में हृदय रोग से होने वाली मृत्यु की दर सबसे ज्यादा है।वर्ल्ड हार्ट डे 29 सितंबर' को क्यों मनाते
वर्ल्ड हार्ट डे लोगों को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक होने के साथ ही उन्हें धूम्रपान छोड़ने, उनको अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने, व्यायाम की महत्ता पहचानने जैसी बातों की शपथ लेने के लिए परफेक्ट डे है। साल 2000 में 'वर्ल्ड हार्ट डे' मनाने की शुरुआत की गई। वर्ल्ड हार्ट डे सेलेब्रेशन की पहल द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के निदेशक आंटोनी बेस दे लुना ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर की थी। द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है। उस समय पूरे विश्व में हृदय रोग से होने वाली मृत्यु की संख्या 17.3 मिलियन सलाना थी। वर्ल्ड हार्ट डे सेलेब्रेशन का मुख्य कारण


ऐसे में वर्ल्ड हार्ट डे की शुरुआत लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए की गई थी कि आखिर कैसे वह एक स्वस्थ हृदय का वातावरण बना सकते हैं। इसके अलावा किस प्रकार एक स्वस्थ जीवन शैली अपना कर हृदय से संबंधित रोगों पर रोक लगा सकते है। माना जा रहा है कि निष्क्रिय जीवन शैली, अत्यधिक तनाव, मधुमेह, ज्यादा धूम्रपान, मोटापा, वसायुक्त खाना हृदय रोगों के पीछे का बड़ा व मुख्य कारण है। ऐसे में हर साल 'वर्ल्ड हार्ट डे' के जरिए पूरे विश्व के लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है।

Posted By: Shweta Mishra