खबर है कि स्पेन में नाटो सेना के अभ्यास सत्र के दौरान ग्रीस का एक लड़ाकू विमान आचनक दुघर्टनाग्रस्त हो गया. हादसे में दस लोगों की मौत हो गई वहीं 21 अन्य लोग घायल हो गये. रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि लॉस लेएनॉस में वायु सेना के हवाई अड्डे पर हुई इस दुर्घटना में दस लोग मारे गये हैं. इसके साथ ही घायल लोगों में से छह की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या बताई गई हादसे की वजह
घटना के बारे में जानकारी देते हुये सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ग्रीक एफ-16 दूसरे विमानों से जा टकराया. इसके बाद जोरदार धमाका हो गया. एक स्थानीय मीडिया के अनुसार इस विमान के पायलट ने उड़ान भरते वक्त गलती कर दी थी. इसकी वजह से ये दुर्घटना घटी. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई है.
मरने वालों में कौन-कौन था शामिल
अधिकारियों ने यह भी बताया कि एफ-16 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीचे आ गया और पार्किंग क्षेत्र में आकर क्रैश हो गया. दुर्घटना के दौरान वो वहां खड़े कई विमानों से जाकर टकराया. स्पेन के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए ज्यादातर लोग विदेशी नागरिक थे. मारे गए लोगों में आठ फ्रांस के तथा दो ग्रीस के नागरिक शामिल हैं.
आसमान में छा गया काला धुआं और आग की लपटें
वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया है कि विमान के साथ हुये हादसे के बाद आसमान में काला धुंआ और आग की जबरदस्त लपटें नजर आने लगीं. फ्रांस बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री ज्यां वेस ले द्रियां आज घटनास्थल का मुआइना करेंगे. कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि हादसे में कम से कम पांच विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि इटली ने एक बयान में कहा कि अनेक हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुये हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma