कुछ सालों पहले दुनिया भर में पॉपुलर हुए फिजेट स्पिनर खिलौने के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक बॉल बेयरिंग पर घूमने वाला यह तीन कोनों वाला खिलौना बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रहा। वैसे तो कुछ वैज्ञानिकों का दावा था यह खिलौना तनाव को कम करने में काफी मददगार है। फिलहाल यह खिलौना नहीं बल्कि फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन सुर्खियों में है। क्योंकि दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हो गया है।

हांगकांग की कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड ने दो मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। Chilli K188 और Chilli Mobile F05 मॉडल नेम वाले यह मोबाइल फोन देखने में काफी अनोखे हैं। साथ ही इनकी कीमत भी बहुत कम है। इस फोन की बाकी खूबियां तो आपके बताएंगे, उससे पहले समझ लीजिए कि यह फोन एक खिलौना है जो कई मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फीचर फोन में आप गाने और वीडियो देख और रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे घुमा-घुमाकर टेंशन को भी भगा सकते हैं।

 

आपको बता दें कि Chilli Mobile F05 फोन फिजेट स्पिनर जैसा तो नहीं है, लेकिन 1700 रुपए वाला यह फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क पर काम करता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra