ओह माई गॉड! ये छोटा सा ड्रोन तो आदमी को उड़ा ले जाता है
सेंटा बर्फ की स्लेज छोड़कर ड्रोन पर उड़ने चला
इस समय पूरी दुनिया में लोग सेंटा क्लाज का इंतेजार कर रहे हैं। क्रिसमस आ गया है और लोग अपने अपने गिफ्ट के इंतजार में सेंटा को तलाश रहे हैं, लेकिन ये सेंटा तो हवा में उड़ उड़कर मजे ले रहा है। दरअसल इस सेंटा ने अपने लिए एक खास ड्रोन बनवाया है जो उन्हें हवा में उड़ाकर कहीं भी ले जा सकता है। बर्फ पर दौड़ने वाली स्लेज की बजाय उड़कर अपना सफर तय करने वाला ये हाईटेक सेंटा हैं न्यूयॉर्क का रहने वाले फेमस फोटोग्राफर सेसे नीस्टेट। अभी तक न्यूयार्क की सड़कों पर स्नोबोर्ड पर सरकते सेसे ने इस क्रिसमस खुद को दुनिया का सबसे अनोखा सेंटा घोषित कराने का पूरा इंतजाम कर लिया है।
ये भी जानें- पांच हजार साल पहले हम यूज करते थे फ्लश टॉयलेट, जानें भारत के 10 आविष्कार जिसने दुनिया बदल दी
इंसान को उड़ाकर ले जाने वाला ये दमदार ड्रोन ताकत में नहीं है किसी प्लेन से कम
सेसे नीस्टेट के ड्रोन प्रेम का ही नतीजा है उनका ये खास भारी भरकम ड्रोन। इस दमदार ड्रोन में लगे हैं पावरफुल 6 फैन जो लगभग 100 किलो तक का वजन उठकर आराम से उड़ सकता है। जगमगाती लाइटों और एचडी कैमरे से लैस इस ड्रोन की ताकत को चेक करने के लिए सेसे नीस्टेट और उनकी टीम पहुंची फिनलैंड। जहां सर्दी के इस मौसम में स्केटिंग के दीवानों की भी़ड लगी हुई है। सेसे भी सेंटा बनकर अपने इस दमदार ड्रोन के साथ स्नोबोर्ड पर स्केटिंग कर रहे हैं। बस अनोखी बात ये है कि जब ये सेंटा उड़ना चाहता है। बस उसकी उंगली के एक इशारे पर ड्रोन उसको हवा में उड़ा ले जाता है। इस ड्रोन की उड़ान में लग्जरी प्लेन वाना मजा तो नहीं लेकिन गजब का एडवेंचर है जो कहीं और महसूस नहीं होगा।
पढ़ें इसे भी- जब चिम्पैंजी ने केक काट कर सेलीब्रेट किया बर्थडेWeird News inextlive from Odd News Desk