दुनिया के सबसे मोटे शख्‍स एंड्रेस मोरेनो का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि एंड्रेस का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। उनके शरीर से चर्बी को कम किया गया था।

वजन घटाने के लिए किया गया ऑपरेशन
दुनिया के सबसे मोटे आदमी एंड्रेस का कल अस्पताल में निधन हो गया है। क्रिसमस का दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। एंड्रेस का वजन 435 किलो था एंड्रेस मोरेनो ने वजन घटाने की बहुत कोशिश की लेकिन सब नाकाम रहा। मोटापे की वजह से वो कई बीमारियों से जूझ रहे थे।एंड्रेस ने मेक्सिको के  एक अस्पताल में फैट कम करवाने के लिए सर्जरी भी करवाई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने आगाह कर दिया था कि अगर उसने वजह नहीं घटाया तो जल्द ही उसकी मौत हो सकती है।
जन्म के समय 6 किलो था वजन
एंड्रेस का जन्म के समय छह किलो वजन था। 10 साल की उम्र तक आते-आते वह 120 किलो पर पहुंच गया। 20 की उम्र तक यह 230 किलो और फिर वर्तमान में 435 किलो पर पहुंच गया था।परिवार वालों ने जानकारी दी है कि मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण कल सुबह करीब आठ बजे हुई।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari