World Environmental Health Day 2023 : विश्‍व पर्यावरण स्‍वास्‍थ्‍य दिवस हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है। आइए जानें यह डे क्यों होता है सेलिब्रेट और क्या है इस साल की थीम...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Environmental Health Day 2023 : एक कहावत है कि हेल्थ इज वेल्थ यानी कि स्वास्थ्य ही धन है। इसलिए, एनवायरनमेंट की रक्षा करें और अच्छा हेल्थ बनाए रखें। बावजूद इसके आज हमारी दुनिया किस तरह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रही है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण समय के साथ ह्यूमन एक्टिविटीज हैं। ग्लोबल वार्मिंग हमारी दुनिया के भविष्य के संबंध में एक मेजर इश्यू है। इसलिए हर साल 26 सितंबर को वर्ल्ड एनवायरनमेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस डे सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को हमारे एनवायरनमेंट को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना व जागरुक करना है। इस दिन जगह-जगह स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसका इतिहास व महत्व
इसकी शुरुआत 2011 में डेनपसार, बाली, इंडोनेशिया में एनवायरनमेंटल हेल्थ समिट और इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एनवायरमेंटल हेल्थ की मीटिंग के दौरान हुई थी। दुनिया भर में इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों का ध्यान उनकी भलाई और हेल्थ की ओर आकर्षित करना है। इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एनवायरमेंटल हेल्थ यानी कि आइएफइएच एनवायरनमेंट और हेल्थ की सुरक्षा के लिए काम करता हैं। यह लोगों को प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के आसान तरीकों के बारे में जागरुक करने के लिए अलग-अलग कैंपेन व सेशन आयोजित करता है।

क्या है इस साल की थीमविश्‍व पर्यावरण स्‍वास्‍थ्य दिवस की थीम हर साल अलग होती है। इस साल इसकी थीम Standing up to protect everyone's Health each and every day की थीम यानी कि हर दिन हर किसी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए खड़ा होना। वहीं इसके पहले साल 2022 में इसकी थीम trengthening Environmental Health Systems for the Implementation of the Sustainable Development Goals थी यानि की सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए पर्यावरणीय स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना।

Posted By: Shweta Mishra