Environment Day 2020 Wishes, Slogans, Quotes: इन खूबसूरत संदेशों से सभी को दें पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
Happy World Environment Day 2020 Wishes, Slogans, Quotes, Shayari in Hindi: हम सभी के जीवन के लिए धरती का पर्यावरण कितना ज्यादा महत्व रखता है, इसी को समझाने और ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों के बारे में जागरुक करने के लिए ही विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। प्रति वर्ष 5 जून को वर्ल्ड इनवॉयरमेंट डे मनाया जाता है। इस दिन के लिए हर साल अलग अलग थीम रखी जाती हैं। आम से लेकर खास तक सभी लोग इस दिन पर नए पौधे लगाते हैं और धरती के पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प लेते हैं। तो आप भी इन संदेशों को भेजकर सभी को करें जागरुक और दें इस खास दिन की शुभकामनाएं।
1: चलो अपनी दुनिया को एक सुन्दर जगह बनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई ...
2: पर्यावरण से हम यहीं, अगर पर्यावरण नहीं तो हम नहीं
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ
3: चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन, कैसे बचाएँ हम अपना पर्यावरण?
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं उन्हें बचाओ।
Happy World Environment Day
4: अपनी दुनिया को साफ और हरा रखें
पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ
स्वच्छ शहर, ग्रीन सिटी
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ
5: हर आदमी की जरूरत है
पृथ्वी पर्याप्त प्रदान करता है
हर आदमी की जरूरत को पूरा करें,
लेकिन हर आदमी के लालच नहीं
खुद को बचाने के लिए पर्यावरण बचाओ
6: प्रण करो उन मंजिलों के काँटे हम हटाएँगे
अपने “Environment Day” पर उसमें
नए-नए फूल हम लगायेंगें
हो सकेगा तो, खुद को इतना मज़बूत हम बनाएँगे,
कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना
फिर से हम अपनाएँगे
Happy World Environment Day 2020
7: चलो इस धरती को रहने योग्य बनाये
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये
पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
8: हर कोई, केवल एक बचाओ
ग्रह को बचाने के लिए यह एक गांव लेता है
दुनिया को एक बेहतर जगह रखने में मदद करें!
विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के लिए समय
9: ग्लोबल वार्मिंग से, खतरे है भरपूर
पर्यावरण की रक्षा से, कर सकते है दूर
पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
10: मना रहे हैं हर साल हम
World Environment Day
ताकि जागरूक बने आने वाली पीढ़ियां
मगर सिर्फ कोरे कागज की जागरूकता काफी नहीं
इसलिए applicable करो उसमे भरके नई मंजिलें