आईपीएल 2019 में प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। रविवार को मैच के दौरान सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव का बांया कंधा चोटिल हो गया।


मोहाली (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में सीएसके ने आखिरी लीग मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला। इस मैच में सीएसके को करारी हार तो मिली ही, साथ ही उनका एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी चोटिल हो गया। भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल केदार जाधव मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। ये चोट कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा आप चेन्नई के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग के उस बयान से लगा सकते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि जाधव अब प्लेऑफ मैच से बाहर रहेंगे।'जाधव की चोट थोड़ी गंभीर है'


मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा, 'जाधव की चोट थोड़ी गंभीर है। कल उनका एक्स रे होगा। हम उनके बेहतर होने की आशा करते हैं। जाधव की चोट जितनी गंभीर है उससे नहीं लगता कि हम उन्हें टूर्नामेंट में दोबारा देख पाएंगे, लेकिन अंतिम फैसला जांच के बाद होगा।' वैसे आपको बता दें जाधव की चोट सही भी होती है तो उन्हें बाकी बचे आईपीएल मैचों में नहीं खेलने दिया जाएगा। क्योंकि जाधव भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनका खास ख्याल रखना चाहेगा।

IPL मैच जीतने के बाद रोहित को आई बेटी की याद, बल्ले को लगाया सीने सेइस तरह हुए चोटिलबता दें जाधव दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। ये वाक्या 14वें ओवर में हुआ। जब रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके एक थ्रो को ड्वेन ब्रावो पकड़ नहीं पाए। ऐसे में गेंद बाउंड्री लाइन पर जा रही थी। जाधव ने चौका बचाने के चक्कर में अच्छी डाइव लगाई। इस दौरान वह अपना बांया कंधा चोटिल कर बैठे। इसके बाद वह पूरी पारी में दोबारा मैदान में नहीं उतरे। उनकी जगह मुरली विजय सब्स्टीटयूट फील्डिंग करने आए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari