World Cup 2023 : फार्मर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली कई शतक बनाएंगे। ऐसे में यदि टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है तो उनकी इच्छा है कि टीम विराट कोहली को कंधे पर उठाकर वैसे ही सम्मान दे जैसे 2011 में सचिन को दिया गया था।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं। कोहली इस वर्ल्ड कप को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि इन दिनों वह फार्म में हैं। इससे पूरी उम्मीद है कि कोहली इस वर्ल्ड कप में कई शतक लगाएंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। ऐसे में वह चाहते हैं कि अगर भारत इस साल घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतता है तो टीम विराट कोहली को वैसे ही कंधों पर उठाए जैसे उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में टीम के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर को उठाया था। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सचिन को कंधे पर उठाते हुए विराट कोहली ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने पूरे देश का बोझ अपने कंधों पर उठाया हुआ है, उसे हम कंधों पर भला क्यों नहीं उठा सकते। दोनों सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के हकदार
विराट कोहली 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे जहां उन्हें मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के साथ, विराट कोहली इस मेगा इवेंट में मेन इन ब्लू के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि यह टूर्नामेंट संभवतः उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ये दोनों सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं। रोहित शर्मा 2011 वर्ल्प कप के लिए चुने जाने के बहुत करीब थे लेकिन चूक गए थे। बाद में वह वनडे के बादशाह बन गए। वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि विराट कोहली इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के लास्ट एडिशन में शतक बनाने में असफल रहे थे, लेकिन वह चाहते हैं कि वह इसकी भरपाई करें और इस बार टूर्नामेंट को अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त करें। चीकू (कोहली का उपनाम) ने 2019 विश्व कप में एक भी शतक नहीं बनाया, इस साल मुझे उम्मीद है कि वह कई शतक बनाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra