World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं आज शनिवार को पहली बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश व अफगानिस्तान के साथ वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका व श्रीलंका के बीच होना है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को पहले मैच में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। ये मैच धर्मशाला में में होगा। वहीं, दूसरी मैच में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका का श्रीलंका से सामना आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। दोनों टीमेंं अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। चोटों से जूझ रही साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों को उम्मीद होगी कि उनके अनुभवी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की कमान तेंबा बावुमा और श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है। 80 वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए। 45 मैच साउथ अफ्रीका जीता 33 मैच श्रीलंका की टीम जीती 1 मैच टाई रहा और 1 बेनतीजा रहा।

टीम स्क्वॉड साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत।


अफगानिस्तान से भिड़ेगा बांग्लादेश
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। धर्मशाला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। साथ ही साथ तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। टीमें इस मैदान पर चेज करना पसंद करती हैं। हालांकि अब तक धर्मशाला में सिर्फ 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 1 और दूसरी बैटिंग करने वाली टीम 3 मुकाबले जीती है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।


टीम स्क्वॉड बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।


अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

Posted By: Shailendra Dixit