World Cup 2023 : भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पीसीबी ने आईसीसी के सामने दो शिकायतें दर्ज करायी हैं। ये शिकायतें पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा और भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान किए गए गलत व्यवहार जैसे मुद्दों पर हैं । यहां पढ़ें पूरा मामला...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस के लिए वीजा जारी करने में देरी पर निराशा व्यक्त की। देरी के कारण कई पाकिस्तानी पत्रकार असमंजस में हैं क्योंकि वे भारत में इस प्रमुख कार्यक्रम को कवर करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले मेंआईसीसी ने एक अनट्रेडिशनल स्टेप उठाया था। पाकिस्तानी पत्रकारों को व्हाट्सएप से अपने सवाल पूछने की परमीशन दी गई, जिससे कि वे वीजा में देरी के बावजूद मीडिया बातचीत में भाग ले सकें। इस प्लेटफार्म पर किए गए प्रश्न प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधि को भेज दिए गए।

बाबर आजम को फैंस द्वारा हूट किया गया
वीजा मुद्दे के अलावा, पीसीबी ने 14 अक्टूबर, 2023 को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान गलत व्यवहार के संबंध में भी शिकायत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मैच में भारत की सात विकेट से जीत हुई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धारदार गेंदबाजी के दम पर 191 रन पर ढेर कर दिया था। पीसीबी का कहना है कि इस मैच से पहले टॉस के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को फैंस द्वारा हूट किया गया था। वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर भी कुछ वीडियो सामने आए थे।

Posted By: Shweta Mishra