World Chocolate Day 2023: अक्सर लोग यह कहते हैं कि क्या चॉकलेट खाने से प्‍यार का अहसास बढता है। रिश्ते में स्ट्रांग बाउंडिंग होती है। आइए वर्ल्ड चॉकलेट डे पर जानें यह मिथ है या हकीकत...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Chocolate Day 2023: हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट एक ऐसी चीज जो हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। आजकल बाजार में चाॅकलेट के अलग-अलग ब्रांड्स में एक से बढ़कर एक फ्लेवर अवलेबल है। चाॅकलेट का रिश्तों में प्यार घोलने में जबरदस्त रोल होता है। कहते हैं चाॅकलेट लोगों को दिल की बात को आसानी से बयां करने में हेल्प करती है। चाॅकलेट को लेकर अब तक तमाम रिसर्च हो चुके है। चाॅकलेट बीमारियों से लड़ने में मदद करती
अक्सर जब भी कोई व्यक्ति किसी से नाराज होता है तो नाराजगी दूर करने के लिए भी चाॅकलेट दी जाती है। इतना ही नहीं चाॅकलेट बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाॅकलेट डिप्रेशन से बाहर निकलने व कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेनटेन करने में भी हेल्पफुल होती है। इसके अलावा चॉकलेट बाॅडी फैट को कम करने के साथ ही याददाश्त को स्ट्रांग बनाती है।

Posted By: Shweta Mishra