वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप : कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को हराकर जीता खिताब
कार्लसन का डबल धमाल
कार्लसन ने भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आंनद पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुये लगातार दुसरे साल वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा. सोमवार को आयोजित इस मैच में कार्लसन ने आनंद को 11वीं बाजी में हरा दिया. आपको बताते चलें पिछले साल चेन्नई में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले कार्लसन ने यह मुकाबला 45 चालों में जीता. कार्लसन ने 12 बाजियों के मैच में 6-5 और 4-5 से जीता. हालांकि एक्सपर्ट की नजर में भले ही यह करीबी मुकाबला रहा हो लेकिन आनंद 2013 की तुलना में सिर्फ 1 बाजी ही अधिक खेल सके. गौरतलब है कि चेन्नई में यह मुकाबला 10 बाजियों में ही खत्म हो गया था.
आंनद ने किया निराश
आंनद ने इस मुकाबले से कई सबक लिये होंगे. अब वह अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश करेंगे. हालांकि आनंद को पता था कि ड्रा से वह खिताब की दौड़ में बरकरार रहेंगे, फिर भी वह आखिरी बाजी तक इंतजार नहीं करना चाहते थे. इस मुकाबले की शुरुआत में आनंद ने कई मौकों का फायदा उठाया और कार्लसन पर दबाव बनाने की कोशिश की. आनंद ने 11वीं बाजी में कार्लसन की तुलना में कम गलतियां की लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाये. दूसरी ओर कार्लसन ने जबर्दस्त वापसी की और आनंद को करारा जवाब दिया. मैच खत्म होने के बाद आनंद ने कहा, 'सभी बातों को अगर ध्यान में रखा जाये तो कार्लसन ने बेहतर खेला. मैंने कुछ गलतियां की थी.'