दुनिया का 7th बिलियन इंसान होगा UP से
31 अक्टूबर को दुनिया का 7 000 000 000 वां इंसान पैदा होगा वो भी दुनिया के दूसरे सबसे पापुलेटेड कंट्री के सबसे पापुलेटेड स्टेट उत्तर प्रदेश में. यूएन पापुलेशन फन्ड के मुताबिक यह बच्चा लखनऊ से 30 किलोमीटर की दूरी पर बने एक गांव में जन्म लेगा और इसके लिये काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है.
1968 में अमेरिकन बायोलाजिस्ट Paul Ehrlich ने इंडिया को पापुलेशन बम कह दिया था. उस दौर में आशंका जताई जा रही थी कि इंडिया अपनी पापुलेशन को कंट्रोल नहीं कर पाएगा और ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगा जिसे पापुलेशन बम कहा जाता है. 70 के दशक में जब कई देशों ने पापुलेशन कन्ट्रोल के लिये कई कड़े और इनह्यूमेन तरीके अपनाए थे तब इंडिया ने एजूकेशन और अवेयरनेसे को अपना हथियार बनाया. इंडिया पापुलेशन को कंट्रोल करने में काफी हद तक सफल भी रहा है.
Read More: मैं हूं world का 5,125,255,233 वां इंसान और आप? जानिये क्या है आपका birth number
http://www.inextlive.com/latest/News/Where-do-you-fit-into-7-billion-Enter-your-date-of-birth-to-find-out