आप भी किसी कॉरपोरेट ऑफिस में जॉब करते हैं! हां तो आपको भी यहां कई बाउंडेशंस का ख्‍याल रखना पड़ता होगा। मसलन ड्रेस कोड ऑफिस एटिकेट्स वगैरह वगैरह। इन्‍हीं बाउंडेशंस में अब एक और लिमिटेशन को जोड़ लीजिए। अपने ऑफिस में आपको एक और बात का बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखना होगा। वो है कुछ शब्‍दों का। गौर करिएगा कि यहां कुछ ऐसे शब्‍द हैं जिनको आप भूलकर भी अपने वर्कप्‍लेस पर मत इस्‍तेमाल करिएगा। हो सकता है कि ये शब्‍द आपके कलीग या सीनियर को गुस्‍सा दिला दे। आइए देखें क्‍या हैं वो शब्‍द जिनको करना होगा आपको अपने वर्कप्‍लेस से बिल्‍कुल आउट।


'That's Not My Problem' Or 'That's not my job'कभी कोई मुश्किल खड़ी हो तो उसकी जिम्मेदारी लेने के बजाए ये मत कहिए कि 'That's Not My Problem'। आपका ऐसा कहना आपके कलीग्स को भी बुरा लग सकता है। ऐसे में हो सके तो प्रॉब्लम को शेयर करने की कोशिश करें। I Thinkकभी कहीं आपसे कोई राय मांगी जाए तो मत कहिए कि 'I Think'। हमेशा हर काम या बात के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहिए। 'I Know' या 'I Believe' में जवाब दीजिए। I'll Tryआपके वर्क प्लेस पर अगर आपको कोई काम दिया जाता है तो कभी मत कहिए कि 'I'll try'। इसके बदले में आपको जवाब देना होगा कि 'Yes. I will do it'। Sorry
अपने वर्कप्लेस पर बार-बार किसी को Sorry मत बोलिए। तब तक मत बोलिए जब तक आपको न लगे कि अब बहुत ज्यादा जरूरत है Sorry की। हो सके तो अपने काम में सुधार लाने की कोशिश करें। Next Level


अपने ऑफिस को ग्रोथ की ओर ले जाने के लिए आपको जो भी कुछ करना है, उसे अभी करिए। कभी अपने बॉस से मत कहिए कि नेकस्ट क्वार्टर में पूरा कर लेंगे।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma