आपने अभी त‍क सबसे तेज चलने वाली ट्रेन में बुलेट ट्रेन का नाम सुना था लेक‍िन अब इससे तेज चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन आने वाली है। खास बात तो यह है क‍ि दुनि‍या की यह पहली ट्रेन भारत में चलेगी। इसकी रफ्तार 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इसकी आधारश‍िला भी रख दी है। आइए जानें इस खास ट्रेन के बारे में और भारत के क‍िस ह‍िस्‍से में दौड़ेगी यह हाइपरलूप ट्रेन...


लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलतीहाइपरलूप चुंबकीय शक्ति पर आधारित तकनीक है। जिसके तहत खंभों के ऊपर (एलीवेटेड) पारदर्शी ट्यूब बिछाई जाती है। इसके भीतर बुलेट जैसी शक्ल की लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलती है। 1100-1200 किमी प्रति घंटे की रफ्तारहाइपरलूप ट्रेन में घर्षण बिल्कुल नहीं होता, लिहाजा इसकी रफ्तार 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे या फिर इससे ज्यादा हो सकती है। इसमें बिजली का खर्च बहुत कम है। इसमें प्रदूषण बिल्कुल नहीं है।वर्जिन समूह महाराष्ट्र सरकार संग रणनीतिवर्जिन समूह ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ पूरी रणनीति तैयार कर ली है। शुरू में परीक्षण के तौर पर ट्रैक बनेंगे। इसके चलने से हाइपरलूप परिवहन प्रणाली से पूरी परिवहन प्रणाली में बदलाव होगा। अमेरिका और दुबई में भी चलाने की तैयारी
महाराष्ट्र में इस प्रोजेक्ट से वहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हालांकि अभी तक इस परियोजना का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है। भारत के अलावा अमेरिका और दुबई में भी हाइपरलूप ट्रेन को चलाने की तैयारी है।

रेलवे में बंपर भर्ती के साथ एक और खुशखबरी, ज्यादा उम्र वाले भी कर सकेंगे अप्लाई

Posted By: Shweta Mishra