भारत में यहां चलेगी वर्ल्ड की पहली हाइपरलूप ट्रेन, 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी रफ्तार
लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलतीहाइपरलूप चुंबकीय शक्ति पर आधारित तकनीक है। जिसके तहत खंभों के ऊपर (एलीवेटेड) पारदर्शी ट्यूब बिछाई जाती है। इसके भीतर बुलेट जैसी शक्ल की लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलती है। 1100-1200 किमी प्रति घंटे की रफ्तारहाइपरलूप ट्रेन में घर्षण बिल्कुल नहीं होता, लिहाजा इसकी रफ्तार 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे या फिर इससे ज्यादा हो सकती है। इसमें बिजली का खर्च बहुत कम है। इसमें प्रदूषण बिल्कुल नहीं है।
महाराष्ट्र में इस प्रोजेक्ट से वहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हालांकि अभी तक इस परियोजना का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है। भारत के अलावा अमेरिका और दुबई में भी हाइपरलूप ट्रेन को चलाने की तैयारी है।
रेलवे में बंपर भर्ती के साथ एक और खुशखबरी, ज्यादा उम्र वाले भी कर सकेंगे अप्लाई