Womens World Cup : क्वार्टर फाइनल में मिली हार से नीदरलैंड्स खिताब की रेस से बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Womens World Cup : विमेंस वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाने वाली नीदरलैंड्स की टीम का सफर एक अधूरे सपने के साथ खत्म हो गया। क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स की टीम का सामना स्पेन से हुआ। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। एक्स्ट्रा टाइम में स्पेन ने गोल कर मुकाबला जीता और पहली बार फीफा विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, एक अन्य मुकाबले ने स्वीडन को जापान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
सलमा ने किया आखिरी गोल
वेलिंग्टन में खेले गए स्पेन और नीदरलैंड्स के मुकाबले में दोनों टीमों का शानदार डिफेंस देखने को मिला। मैच का पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में 81वें मिनट में स्पेन की मैरियोना कैल्डेंटी ने पेनाल्टी पर गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके ठीक 10 मिनट बाद नीदरलैंड्स की डिफेंडर स्टेफनी वान डेर ग्रैगट (90+1 मिनट) ने गोल कर बराबरी कर ली। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। यहां भी मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट की ओर बढ़ रहा था, तभी 19 साल की सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी सलमा ने 111वें मिनट में शानदार गोल किया और स्पेन को पहली बार अंतिम चार में पहुंचा दिया। स्वीडन की 5वीं बार सेमीफाइनल में एंट्री
ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। जापान और स्वीडन के बीच हुए इस मुकाबले में स्वीडन ने 2-1 से जीत दर्ज की और फीफा विमेंस वर्ल्ड कप में 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्वीडन की टीम पिछले सीजन में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। वर्ल्ड नंबर 3 स्वीडन ने मैच पहले हाफ से अटैकिंग गेम दिखाया। 32वें मिनट में अमांडा लेस्टेड के गोल की मदद से उसने 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भी स्वीडन ने अटैक करना जारी रखा और इसी बीच उसे 51वें मिनट में पेनाल्टी मिली। स्वीडन की फिलिपा एंजेलडाल ने इस पेनाल्टी को गोल में बदलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच के 87वें मिनट में जापान की होनोका हायाशी ने गोल कर स्कोर 2-1 किया। आखिरी मिनट्स में जापान ने तेज अटैक किया। लेकिन उसे बराबरी करने का मौका नहीं मिल सका और स्वीडन सेमीफाइनल में पहुंच गया। सेमीफाइनल में भिड़ेंगी स्वीडन और स्पेन की टीमें
स्वीडन और स्पेन दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और अब 15 अगस्त को दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। आंकड़ों को देखा जाए तो इस मैच में स्वीडन का दावा मजबूत है। स्वीडन की टीम इस सीजन से पहले चार बार सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और 2003 में वो फाइनल भी खेली थी। लेकिन खिताबी जीत से अभी तक दूर है। जबकि स्पेन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।आज सेमीफाइनल की चारों टीमें आ जाएंगी सामने शनिवार को टूर्नामेंट के दो अन्य क्वार्टर फाइनल खेले जाने हैं। पहले क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने कोलंबिया की चुनौती होगी। इन मैचों की विजेता टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और इसी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम सामने आ जाएंगे।