कोरोना के चलते रद हुए दो बड़े ICC क्वॉलीफॉयर इवेंट, एक है अंडर 19 पुरुष वर्ल्डकप तो दूसरा वुमेंस विश्वकप
दुबई (पीटीआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को 2021 महिला विश्व कप और जुलाई में 2022 पुरुष अंडर -19 विश्वकप के लिए क्वालीफाइंग इवेंट्स को स्थगित कर दिया। श्रीलंका में 3-19 जुलाई तक होने वाली महिला स्पर्धा में 10 टीमों - मेजबान, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे को शामिल होना था। इनमें से तीन अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकते थे।
इवेंट्स के रि-शेड्यूलिंग पर बाद में चर्चाआईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, 'सदस्यों और संबंधित सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श करने के बाद, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफायर राउंड को स्थगित करने का फैसला लिया गया। साथ ही आईसीसी 19 क्रिकेट विश्व कप 2022 को भी रद करना पड़ा।' बता दें पुरुषों का अंडर 19 विश्व कप क्वॉलीफॉयर 24 से 30 जुलाई के बीच होने वाला था। खैर आईसीसी अब मेंबर्स के साथ परामर्श कर इन इवेंट्स के रि-शेड्यूलिंग पर विचार करेगा।
खिलाडिय़ों की सुरक्षा पहली प्राथमिकताICC हेड ऑफ इवेंट्स, क्रिस टेटली ने कहा, "निरंतर यात्रा प्रतिबंधों, वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं और सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की सलाह के मद्देनजर हमने कोविड-19 महामारी के कारण दो और आगामी आईसीसी इवेंट्स को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसमें महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफॉयर और 19 क्रिकेट विश्व कप 2022 क्वॉलीफॉयर दोनों प्रभावित हुए हैं।" टेटली ने कहा कि खिलाडिय़ों का स्वास्थ्य हमारे लिए अहम है। "इस कठिन अवधि के दौरान हमारी प्राथमिकता खिलाडिय़ों, कोचों, अधिकारियों, प्रशंसकों और पूरे क्रिकेट समुदाय की भलाई की रक्षा करना है और हम अच्छी तरह से सूचित, जिम्मेदार निर्णय लेंगे।'