आईसीसी वुमेन वर्ल्‍ड कप के लीग मैच में आज भिड़ेंगे दोनों पड़ोसी। लगातार तीन जीत के साथ टॉप पर है इंडिया लंका को पहली जीत की तलाश।

DERBY (4 July, Agency): आईसीसी महिला वल्र्ड कप में विनिंग हैट्रिक बनाने वाली इंडियन टीम अब बुधवार को श्रीलंका की कमजोर टीम का शिकार करने उतरेगी। इंडियन वुमेन टीम ने इस टूर्नामेंट के अपने शुरुआती तीन मैचों में मेजबान इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आर्क राइवल पाकिस्तान को शिकस्त देकर धमाका किया है। दूसरी तरफ श्रीलंका को पहली जीत का इंतजार है। टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट से, आस्ट्रेलिया के खिलाफ  आठ विकेट से और इंग्लैंड के खिलाफ  सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

 

जीत की प्रबल दावेदार
बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंडियन टीम श्रीलंका के खिलाफ  भी प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद निरशाजनक रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच गंवाए हैं। जहां तक फॉर्म का सवाल है तो इंडिया ने अपनी पिछली चार वनडे सिरीज जीती हैं। टीम ने इस दौरान घरेलू जमीं पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज का सफाया किया और फिर साउथ अफ्रीका को वल्र्ड कप क्वालीफायर और चार देशों की वनडे सिरीज के फाइनल में हराया। टीम ने यहां भी अपने तीनों राउंड रॉबिन मैच जीते हैं और इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। इंडिया के तीन मैचों में छह प्वॉइंट्स हैं और वह टैली में टॉप पर काबिज है।

 

फिर दिखेगी 'एकता
पहले दो मैचों में बल्लेबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाफ  पिछले मैच में बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए विरोधी टीम को 38।1 ओवर में 74 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बीच के ओवर्स में दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा गेंदबाजी की। पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर ने भी गेंद से प्रभावी प्रदर्शन किया है। वनडे इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन एक बार फिर वह इंडियन अटैक को लीड करेंगी। बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं, जबकि कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में झूलन और सुषमा ने भी बल्ले से अच्छा सहयोग दिया था।

 

लंका की उम्मीदें अटापट्टू से
दूसरी तरफ, श्रीलंका को बल्लेबाजी में सबसे अधिक उम्मीदें चामरी अटापट्टू से हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ  53, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 178 रन की पारी खेली। हालांकि दोनों ही मैचों में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

 

जानें फील्ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

रिकॉर्ड भी इंडिया के साथ
इंडियन वुमेन टीम का वनडे क्रिकेट में श्रीलंका पर दबदबा काफी मजबूत है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 बार वनडे मुकाबला हुआ, जिसमें इंडिया ने 23 और श्रीलंका ने सिर्फ एक मैच जीता। एक मैच ड्रा रहा है। इस लिहाज से इस मैच में भी इंडिया की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है।

 

टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत प्रवीण।

विराट की सैलरी के आगे मिताली राज की सैलरी न के बराबर, मेन्स और वीमेन टीम की कमाई का अंतर कर देगा हैरान

 

श्रीलंका: इनोका रानावीरा (कप्तान), चामरी अटापट्टू, चंदिमा गुणारत्ने, निपुनी हंसिका, अमा कंचना, इशानी लोकुसूर्या, हर्षिता माधवी, दिलानी मनोदरा, हासिनी परेरा, चामरी पोलगमपाला, उदेशिका प्रबोधिनी, ओशादी रानासिंघे, शशिकला श्रीवर्देना, प्रसादिनी वीराकोडी और श्रीपाली वीराकोडी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra