Hockey India Final: आज चीन को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने मैदान में उतरेगी इंडियन विमेंस टीम
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंडियन विमेंस हॉकी टीम ने ट्यूजडे को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 2-0 से हराया. 48 घंटे के अंदर दोनों टीमें आमने-सामने आईं और फिर से जापान को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान लगातार जारी रखा और फाइनल में जगह बनाई. भारत आज चीन के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगा. जापान के खिलाफ भारत की नवनीत ने पहला गोल किया. वहीं भारतीय टीम के लिए विनिंग गोल लालरेमसियामी ने दागा.
सलीमा को लगी चोट34वें मिनट में सलीमा के सिर पर जापानी खिलाड़ी की स्टिक लगी. उन्होंने ब्रेक लिया लेकिन फिर मैच खेलना जारी रखा. इस दौरान संगीता ने बॉल गोल में डाली लेकिन अंपायर ने उसे फाउल करार दिया.
गोल के लिए संघर्ष
पहले 45 मिनट में न तो भारत और न ही जापान कोई गोल कर पाया. वह संघर्ष करते रहे. भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल सके. इस दौरान भारत को 11 तो वहीं जापान को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. भारत ने दूसरे हाफ से पहले ही सविता पुनिया को हटाकर बिचू देवी को गोलकीपिंग की जिम्मेदारी दे दी.
तीसरे क्वार्टर तक 1 भी गोल नहीं
एशियन चैंपियंस हॉकी के सेमीफाइनल में शुरुआत से ही मैच रोमांच से भरा रहा. दोनों टीमों का डिफेंस काफी स्ट्रॉन्ग रहा, जिससे पहले, दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी.
भारतीय टीम के लिए नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल की. वहीं दूसरा गोल सुनेलिता और लालरेमसियामी ने कर इंडिया को 2-0 से जीत दिलाई. बिचू देवी का अमेजिंग सेव
जापान की टीम ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन जापान को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. दरअसल, भारतीय टीम की बिचू देवी के अमेजिंग सेव से जापान गोल नहीं कर सका. दीपिका नहीं कर पाईं गोल
भारतीय टीम की तरफ से इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपिका इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई. हालांकि दीपिका ने कई पेनल्टी कॉर्नर को स्कोर में बदलने की पूरी कोशिश की.
पहले के मैचों में भारत की परफॉर्मेंस
भारतीय टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत से ही अमेजिंग परफॉर्मेंस दी. राउंड रॉबिन के सभी मैच भारतीय टीम ने इस तरह जीते.
पहला मैच- भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया.
दूसरा मैच- साउथ कोरिया को भारत ने 3-2 से दी मात.
तीसरा मैच- थाईलैंड के खिलाफ भारत ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 13-0 से जीता मुकाबला.
चौथा मैच- भारत ने चीन को भी 3-0 के स्कोर से इस टूर्नामेंट में हराया.
पांचवा मैच- राउंड रॉबिन के आखिरी मैच में जापान को 3-0 से हराया.
बिहार के राजगीर में खेली जा रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में एंट्री की. चीन ने हाफ-टाइम तक ही 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन आखिरी 2 हाफ में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखी गई. 3-1 से मलेशिया को हराया
सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की तरफ से पहला गोल डेंग किनचान ने 10वें मिनट में किया. उसके 7 मिनट बाद ही चीन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. अभी दूसरा हाफ खत्म भी नहीं हुआ था कि चीन ने तीसरा गोल दागते हुए मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 36वें मिनट में आया जब टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.
भारत-चीन आमने-सामने
जापान को 2-0 से मात देने वाली भारतीय टीम और मलेशिया को 3-1 से हराने वाली चीन की टीम आज खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगे. आपको बता दें कि रॉबिन राउंड में भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से हराया था. भारत और चीन के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अब चीन घायल शेर की तरह खेलेगा. वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने शानदार फॉर्म को बरकार रखते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतना चाहेगी.