स्टीफेंस हॉकिंग का नया दावा : कहा ब्लैक होल भूल जाएं, औरतें हैं दुनिया की सबसे बड़ी मिस्ट्री
कैसे सुलझेगा ये रहस्य
ब्लैकहोल को लेकर नए-नए खुलासे करने वाले हॉकिंग अब महिलाओं के रहस्य का अनसुलझा मानने लगे हैं। एक वेबसाइट पर एएमए सेसन क दौरान चले सवाल-जवाब में हॉकिंग ने काफी रोचक बात बताई। इस महान साइंटिस्ट का कहना है कि हर इंसान के जीवन में अपोजिट सेक्स को समझना सबसे बड़ा रहस्य है। खासतौर पर जब महिलाओं की बात आती है तो इस बात को स्वीकारने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए कि यह रहस्य अभी भी अनसुलझा हुआ है।
ब्लैकहोल को लेकर नई थ्योरी
जैसा कि माना जाता है कि ब्लैकहोल के अंदर जो भी चीज जाती है वह कभी वापस नहीं आ सकती। लेकिन महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने कुछ दिनों पहले इस ब्लैकहोल की अनंतता को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। जी हां हॉकिंग का कहना था कि, उन्होंने एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया है जिसके जरिए ब्लैकहोल में भेजी जाने वाली किसी भी इंफॉर्मेशन को वापस बारह लाया जा सकता है। हॉकिंग की इस नई थ्योरी के मुताबिक, ब्लैक होल में जाने वाली सभी सूचनांए कहीं गायब नहीं होती बल्िक अल्टरनेटिव यूनिवर्स में जाकर स्टोर हो जाती हैं।
मिल सकता है सॉल्यूशन
स्टॉकहोम में स्िथत KTH Royal Institute of Technology में साइंटिस्टों को लेक्चर देने के दौरान प्रोफेसर हॉकिंग ने ब्लैकहोल को लेकर अपनी नई थ्योरी को डिस्क्राइब किया। जिस तरह दुनियाभर के साइंटिस्टों के लिए ब्लैकहोली एक मिस्ट्री बना हुआ है। ऐसे में हॉकिंग की यह थ्योरी उनके सवालों को सॉल्यूशन निकाल सकती है। क्वांटम मैकेनिज्म के सिद्धांत के अनुसार, ब्लैकहोल को लेकर हम यह सोचते हैं कि एक चीज है जो वास्तिवकता में तो है, लेकिन वह दिखाई नहीं देती। हालांकि यह प्रॉब्लम पिछले 40 सालों से भौतिकशास्त्रियों के लिए एक पहेली बनी हुई है।
Courtesy : dailymail.co.uk