महिलाओं को है मैसेजिंग से एडिक्शन, पुरुषों को है फेसबुक पसंद
महिलाओं के लगभग 10 घंटे फोन के साथ
स्टडी में माना गया है कि महिलाएं रिलेशनशिप और बातचीत के मकसद से मैसेज या ई-मेल भेजने जैसे सोशल टास्क के लिए मोबाइल फोन का ज्यादा यूजकरती हैं. रिसर्च में पाया गया कि में पाया गया कि 60 फीसदी कॉलेज गोइंग वॉमेन अपने फोन से चिपकी रहती हैं. बेयलॉर यूनिवर्सिटी के हैंकामर स्कूल ऑफ बिजनेस के जेम्स रॉबर्ट्स ने बताया कि कॉलेज जाने वाली महिलाएं दिन में 10 घंटे, जबकि पुरुष 8 घंटे मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं. इससे उनकी ऐकेडमिक एफिशिएंस पर असर पड़ने का खतरा भी बढ़ता है.
सोशल नेटवर्किंग है पुरुषों को प्यारी
एक रिसर्चर ने कहा कि पुरुष हालांकि खुद को सोशल मीडिया के टेंप्टेशन ने नहीं बचा पाते हैं. रिसर्चर्स के मुताबिक पुरुष अपना ज्यादातर टाइम फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर बिताते हैं. ट्विटर पर वे स्पोर्ट्सऔर न्यूज फॉलो करते हैं. यह स्टडी 164 कॉलेज के स्टूडेंट्स पर किए गए ऑनलाइन सर्वे पर बेस्ड है. यह रिसर्च जर्नल 'बिहेवियर एडिक्शन' में पब्लिश हुआ है.