पीली कुर्ती वाली ने महिला ने एंटी करप्शन अफसर को हरी चप्पल से पीटकर किया लाल, वीडियो वायरल
कानपुर। झारखंड के जमशेदपुर मंगो इलाके में एक महिला द्वारा एक शख्स को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक यह शख्स जमशेदपुर में खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताता है और इसने महिला से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इससे वह परेशान थी।
महिला को शक हुआ कि यह फर्जी अधिकारी
इस पर महिला को शक हुआ कि यह फर्जी अधिकारी है। ऐसे में महिला ने गुस्से में आकर उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला द्वारा पीटे गए इस शख्स को बाद में पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राहुल-प्रियंका की चकेरी एयरपोर्ट पर दिखी बॉन्डिंग, वायरल वीडियो में कह रहे ये खास बात
बाइक में बंधा था बैग सायलेंसर से लगी आग, दंपती की जान बचाने वाले ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
महिला ने हरे रंग की चप्पल से खूब पीटाई की
वीडियो में दिख रहा है कि पहले एंटी करप्शन ब्यूरो अफसर को पहले एक युवक पीटता दिख रहा है। इसके बाद एक पीली कुर्ती वाली महिला ने उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला के हाथों में हरे रंग की चप्पल है और वह उस शख्स को चप्पल से ही जमकर पीट रही है। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।