ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के जंगलों में 17 दिनों से ग़ायब एक महिला मिल गई हैं.


शैनन फ्रेज़र नामक यह महिला इतने दिनों तक छोटी मछलियाँ और कीड़े खाकर ज़िंदा रहीं लेकिन इस दौरान उनका 17 किलो वज़न कम हो गया. वो सैर करने के दौरान अपने पति से बिछड़ गईं थीं.घड़ियाल और कैज़ोवैरीफ्रेज़र ने अपने परिवार को बताया कि वूरूनूरैन फ़ॉरेस्ट में उन्हें साफ़ पानी में रहने वाले घड़ियाल और कैज़ोवैरी पक्षी का सामना करना पड़ा. कैज़ोवैरी दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी होता है.पुलिस ने उनकी खोज के लिए बड़ा तलाशी अभियान चलाया था लेकिन वो केले की खेती करने वाले एक किसान को मिलीं. वो जहाँ से लापता हुई थीं उसके पास ही मिलीं.फ्रेज़र की त्वचा धूप से काफ़ी जल गई है. उनके शरीर पर कटने, छिलने और कीड़ों के काटने के निशान भी हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh