कूड़ा बीनते-बीनते बन गई नर्स, अब बसाएगी घर
शादी में होंगे उपस्थित
महाराष्ट्र के रविदास नगर की नर्स बानू शेख साफी को आज चारों ओर से बधांइया मिल रही हैं। शादी की रस्में भी काफी तेजी से निभाई जा रही हैं। आखिर कल बानू शेख की शादी जो है। उनकी शादी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, उर्जा राज्य मंत्री, राजस्व राज्य मंत्री, जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद, पार्षद , जिला कलेक्टर समेत अन्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अब आप यह सोच रहें होंगे कि एक नर्स की शादी में इतने वरिष्ठ लोग क्यों शामिल हो रहे हैं, तो इसका जवाब यह है कि आज बानू समाज में एक बड़ा उदाहरण जो बनी है।
शादी का ऑफर
हालांकि पढा़ई के साथ भी वह लगातार कूड़ा बिनती रही। इस दौरान उसने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उसने यवतमाल स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के ऑग्जिल्यरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (एएनएम) में दाखिला लिया। कोर्स पूरा करने के बाद अब उसने वहीं पास में ही एक जन स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के तौर पर काम शुरू कर दिया। वहीं बानू की इस मेहनत व लगन से प्रभावित होकर पास के रूई गांव में शब्बीर खान ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। दर्जी का काम करने वाले शब्बीर के साथ बानू ने शादी की हां कर दी। कल ये दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे।