शादी हर लड़की का सपना होता है। हर लड़की अपनी शादी के लिए कुछ ख्‍वाब सजाती है। पर क्‍या हो अगर उसकी शिक्षा ही शादी में बाधा बन जाए। कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ। जब उसे अपने पति के साथ फेरे लेने थे उस समय वो एग्‍जाम हाल में बैठ कर परीक्षा दे रही थी। जहां एक ओर सिर्फ नाम के लिए महिलाओं पर ध्‍यान देने की बात कही जा रही है वहीं इस लड़की ने अपनी दम पर शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए पहले परीक्षा देना ही उचित समझा।


तेलंगाना राज्य की है घटनाजनाब हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के आदिलाबाद जिले की रहने वाली रचना की जिन्होंने शादी के मुहूर्त में परीक्षा देने को प्राथमिकता बनाया। रचना के परिजनों ने इस काम में उनकी पूरी मदद की। रचना की शादी के मुहूर्त को कुछ घंटे देर से निकाला गया। रचना  डिप्लोमा इन एजुकेशन डीएड की स्टूडेंट है। वह बीएससी कर चुकी हैं। 6 माह पहले ही उनकी शादी फिक्स हुई थी। जब उनकी एग्जाम की डेट आई तो पूरा परिवार शॉक्ड हो गया क्योंकि शादी वाले दिन ही रचना को परीक्षा देने के लिए भी जाना था। परिवार ने किया दुल्हन का सपोर्ट


एग्जाम देने के बाद वो सीधे विवाह स्थल पहुंची। रचना ने बताया कि शादी की तैयारी, शॉपिंग, पढ़ाई और एग्जाम सब कुछ एक साथ मैनेज करना काफी मुश्किलों भरा दौर रहा। परिवार, ससुराल और पति के सपोर्ट ने उन्हे हर मुश्किल से लड़ने की ताकत दी। रचना इतना अच्छा पति और ससुराल पाकर काफी खुश हैं। रनचा ने बताया कि मेरे कोर्स में सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होता है। इसलिए एग्जाम छोड़ने पर पूरा साल खराब हो जाता। वह आने वाले साल में टीचर्स एंट्रेंस एग्जाम में बैठना चाहती हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra