अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यूट्यूब के मुख्यालय में मंगलवार को एक बंदूकधारी महिला ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली जिससे मौक पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुख्यालय के बाहर लगी भीड़ में से एक व्यक्ति भी इस अफरा तफरी में घायल हो गया। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पलात में चल रहा है।


यूट्यूब मुख्यालय में फायरिंग वाशिंगटन, (पीटीआई)। यूट्यूब के मुख्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाली महिला की पहचान नसीम अघदम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उसकी उम्र 38 साल है। पुलिस के मुताबिक ये निजी हमला था और इसकी आतंकवादी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय पर हमला करने वाली महिला घायल हुए लोगों में से किसी एक आदमी को जानती थी। फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं है, पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी है। बता दें कि इस हमले में बाहरी व्यक्ति को मिलाकर कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।

Posted By: Mukul Kumar